Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुकीं अभिनेत्री सना खान (Sana khan) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर सना खान की बोल्ड तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, फोटोज को सना (Sana khan) के पति अनस ने शेयर किया है। इन तस्वीरों के साथ एबीपी न्यूज का एक स्क्रीनशॉट भी खूब वायरल हो रहा है।
यहां पढ़ें पीएम मोदी से जुड़े फैक्ट चैक
अभिनेत्री सना खान (Sana khan) की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद उनके पति अनस की सोशल मीडिया (Social Media) फेसबुक और ट्विटर पर खूब आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि सना खान (Sana khan) के पति ऐसा कैसे कर सकते हैं। अपने निजी हनीमून की ऐसी तस्वीरें कोई कैसे शेयर कर सकता है, ये गलत है।
वायरल पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने सना की इन बोल्ड लुक वाली तस्वीरों को गूगल रिवर्स पर सर्च किया। वहां पर हमें इन तस्वीरों से जुड़ी कई जानकारियां हासिल हुई। हमें इन तस्वीरों से जुड़े कई न्यूज आर्टिकल और वीडियो मिले।
आर्टिकल में साफ तौर पर ये बताया गया था कि सना खान की ये तस्वीरें 4 साल पुरानी हैं। दिसंबर 2016 में सना खान (Sana khan) की एक फिल्म ‘वजह तुम’ हो रिलीज हुई थी। उसी के एक गाने की ये वायरल तस्वीरें हैं। यूट्यूब पर इस फिल्म का गाना वजह तुम हो मौजूद है। 5 मिनट के इस गानें में इन तस्वीरों के दृश्यों को देखा जा सकता है।
सना खान अपने पति अनस के साथ कुछ दिनों पहले हनीमून के लिए कश्मीर गई थी। अपने हनीमून की तस्वीरों को सना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इन तस्वीरों की एबीपी न्यूज ने एक फोटो गैलरी प्रकाशित की है। जिसके कैप्शन में एबीपी ने लिखा है सना खान (Sana khan) की हनीमून की तस्वीरें, जिन्हें पति अनस ने क्लिक किया है। लेकिन एबीपी की इस फोटो गैलरी में सना खान की कुछ पुरानी तस्वीरें भी हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये भ्रम फैल रहा है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर अभिनेत्री सना खान (Sana khan) की वायरल हो रही बोल्ड तस्वीरें, उनके हनीमून की नहीं हैं। गलत दावे के साथ फोटो को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया जा रहा है। सना खान की ये बोल्ड तस्वीरें चार साल पुरानी उनकी एक फिल्म की हैं।
Google revers image
ABP News – https://www.abplive.com/photo-gallery/sana-khan-huaband-anas-clicks-these-picture-of-former-actress-on-honeymoon-goes-viral-over-social-media-1677999
Indiatimes – https://www.indiatimes.com/culture/who-we-are/sana-khans-hot-photos-277128.html?picid=1290267
Youtube – https://www.youtube.com/watch?v=Y-Vgaz7SbWs&feature=emb_title
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in
Pragya Shukla
December 16, 2020
Pragya Shukla
December 17, 2020
Pragya Shukla
December 18, 2020