schema:text
| - Fact Check: रुद्रप्रयाग में स्टेडियम के नाम से वायरल दावा फर्जी है
एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बने स्टेडियम की है। जांच में पता चला कि रुद्रप्रयाग में अभी कोई स्टेडियम नहीं है। वहां अगस्तमुनि क्रिकेट स्टेडियम का काम चल रहा है। एआई डिटेक्शन टूल ने फोटो को एआई संभावित बताया।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Dec 20, 2024 at 11:06 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक बड़े से स्टेडियम को देखा जा सकता है। कुछ लोग इस पोस्ट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह रुद्रप्रयाग में बने स्टेडियम की फोटो है। कई यूजर्स इस पोस्ट को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि रुद्रपयाग में ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है। वहां अभी अगस्तमुनि स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। एआई डिटेक्शन टूल ने तस्वीर को एआई संभावित बताया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Ankush Thakur ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “रुद्रप्रयाग स्टेडियम तैयार। अब एकता बिष्ट, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और अनुज रावत जैसे और क्रिकेटर निकलेंगे।#rudraprayag#cricketlovers”
कई अन्य यूजर्स ने इस पोस्ट को समान दावे के साथ शेयर किया है। वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। हमें यह फोटो देवभूमि उत्तराखंड नाम के फेसबुक पेज पर मिली। 17 दिसंबर 2024 को शेयर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “ये फोटो उत्तराखंड में वायरल है! बताया जा रहा है कि ये क्रिकेट स्टेडियम रुद्रप्रयाग में है। लेकिन ये झूठ है, उत्तराखंड में कहीं भी ऐसा स्टेडियम नहीं है। ये झूठी तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है और इसे उत्तराखंड का बताकर वायरल किया जा रहा है।#rudraprayag #cricketstadium #uttarakhand”
हमें Himalayan Hindu नाम के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर भी वायरल फोटो मिली। 15 दिसंबर 2024 को किये गए पोस्ट में लिखा गया,”ये फोटो उत्तराखंड में वायरल है! बताया जा रहा है कि ये क्रिकेट स्टेडियम रुद्रप्रयाग में है। लेकिन ये झूठ है, उत्तराखंड में कहीं भी ऐसा स्टेडियम नहीं है। ये झूठी तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है और इसे उत्तराखंड का बताकर वायरल किया जा रहा है।”
जांच में आगे हमने फोटो को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले टूल्स की मदद से सर्च किया। हमने फोटो को decopy.ai टूल पर अपलोड किया। इस टूल ने फोटो को 99.9 फीसदी तक एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने दैनिक जागरण, रुद्रप्रयाग के रिपोर्टर बृजेश भट्ट के साथ संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह फोटो रुद्रप्रयाग की है पर यहां ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है। यह दावा गलत है। वहां अगस्तमुनि क्रिकेट स्टेडियम का काम चल रहा है।
अधिक जानकारी के लिए हमने एआई इमेज बनाने वाले भार्गव वलेरा से संपर्क किया। उन्होंने भी इस फोटो को एआई से क्रिएटेड बताया है।
अंत में हमने फोटो शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 5 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर एआई और डीपफेक से जुड़ी अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बने स्टेडियम की है। जांच में पता चला कि रुद्रप्रयाग में अभी कोई स्टेडियम नहीं है। वहां अगस्तमुनि क्रिकेट स्टेडियम का काम चल रहा है। एआई डिटेक्शन टूल ने फोटो को एआई संभावित बताया।
- Claim Review : यह रुद्रप्रयाग में बने स्टेडियम की फोटो है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर -Ankush Thakur
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|