schema:text
| - Fact Check: मालेगांव, शिवाजी नगर और भिवंडी (पूर्वी) समेत तीनों सीट पर AIMIM के जीतने और NDA के हारने का दावा भ्रामक
महाराष्ट्र की मालेगांव, शिवाजी नगर और भिवंडी (ईस्ट) समेत तीनों विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के जीतने और इन तीनों सीटों से बीजेपी और कांग्रेस के हारने का दावा भ्रामक है। मालेगांव सेंट्रल सीट से जहां एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खलीक को जीत मिली है, वहीं भिवंडी (ईस्ट) से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार (सपा) रईस कासम शेख को जीत मिली है, जबकि शिवाजी नगर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार सिद्धार्थ अनिल शिरोले को जीत मिली है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Dec 2, 2024 at 06:42 PM
- Updated: Dec 2, 2024 at 07:02 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर इस चुनाव के परिणाम से संबंधित दावों को को शेयर किए जाने का सिलसिला जारी है। इसी संदर्भ में वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र की मालेगांव, शिवाजी नगर और भिवंडी ईस्ट समेत तीनों सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की अधिक संख्या की वजह से बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए और कांग्रेस दोनों को इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। मालेगांव सेंट्रल सीट से जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम) के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खलीक को जीत मिली है, वहीं भिवंडी (ईस्ट) से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार (सपा) रईस कासम शेख को जीत मिली है, जबकि शिवाजी नगर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार सिद्धार्थ अनिल शिरोले को जीत मिली है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Adv Amey Athavale’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “जहां मुस्लिम वोटरों की संख्या 51% से ज़्यादा है: मालेगांव, शिवाजी नगर और भिवंडी ईस्ट. इनपे एनडीए हार गया। आश्चर्य नहीं। लेकिन कांग्रेस भी हार गई। AIMIM जीत गईं।
याद रखना जब तक कि वे बहुमत में नहीं, तब तक ही धर्म निरपेकक्षता जीवित है.”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इसे समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
महाराष्ट्र की सभी विधानसभा सीटों (288) पर एक चरण के तहत मतदान हुआ था, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आए। नतीजों के मुताबिक, बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है और इसके नेतृत्व वाले गठबंधन (महायुति) को सरकार बनाने के लिए दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिला है।
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इस चुनाव के नतीजे मौजूद हैं और हमने उन तीनों सीटों के नतीजों को चेक किया। नतीजों के मुताबिक, शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई थी, जिसमें बीजेपी उम्मीदवार सिद्धार्थ अनिल शिरोले को जीत मिली। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दत्ता बहिरात (कांग्रेस) को 47,993 मतों से मात दी। इस सीट पर एआईएमआईएम का उम्मीदवार नहीं था।
इसके बाद हमने भिवंडी (पूर्व) सीट के नतीजे को चेक किया। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद परिणाम के मुताबिक, इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रईस कासम शेख, शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार को 67672 वोटों से मात देकर जीतने में सफल रहे।
तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना रही। इस सीट से कांग्रेस और एआईएमआईएम ने चुनाव नहीं लड़ा।
तीसरा दावा, मालेगांव को लेकर किया गया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, मालेगांव सेंट्रल विधानसभा सीट से एआईएमआईएम उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खलीक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आसिफ शेख रशीद (इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र) के उम्मीदवार को 162 मतों से मात दी।
इस सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शान ए हिंद निहाल अहमद और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एजाज बेग अजीज बेग थे, जो क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रहे।
वहीं, मालेगांव, आउटर से शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार दादाजी दग्दु भूसे ने निर्दलीय उम्मीदवार प्रमोद बांडुकाका पुरुषोत्तम बचाव को 106606 मतों से मात दी। इस सीट पर तीसरे और चौथे नंबर पर शिवसेना (उद्धव गुट) और बहुजन समाज पार्टी रही। इस सीटे से एआईएमआईएम का कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं था।
हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है। वायरल पोस्ट में किए गए दावे को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के मुंबई के ब्यूरो चीफ ओमप्रकाश तिवारी से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि केवल मालेगांव (सेंट्रल) सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार को जीत मिली है।
वायरल पोस्ट को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल से विचराधारा विशेष से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती है।
हालियां संपन्न विधानसभा चुनाव और अन्य उप-चुनावों से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: महाराष्ट्र की मालेगांव, शिवाजी नगर और भिवंडी (ईस्ट) समेत तीनों विधानसभा सीट से एआईएमआईएम के जीतने और इन तीनों सीटों से बीजेपी और कांग्रेस के हारने का दावा भ्रामक है। मालेगांव सेंट्रल सीट से जहां एआईएमआईएम के उम्मीदवार मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खलीक को जीत मिली है, वहीं भिवंडी (ईस्ट) से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार (सपा) रईस कासम शेख को जीत मिली है, जबकि शिवाजी नगर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार सिद्धार्थ अनिल शिरोले को जीत मिली है।
- Claim Review : मालेगांव, शिवाजी नगर और भिवंडी ईस्ट विधानसभा सीट पर AIMIM को जीत मिली।
- Claimed By : FB User-Adv Amey Athavale
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|