Fact Check : महाकुंभ से जोड़कर वायरल किया जा रहा है समुद्र की सफाई का अवेयरनेस वीडियो
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। जागरूकता के लिए बनाए गए वीडियो को महाकुंभ से जोड़ते हुए भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
By: Ashish Maharishi
-
Published: Feb 6, 2025 at 04:17 PM
-
Updated: Feb 7, 2025 at 11:16 AM
-
नई दिल्ली (Vishvas News)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पिछले दिनों आग से कई टेंट जलकर राख हो गए थे। अब इसी से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में आग के बाद पानी में बहा सामान वापस आ रहा है। वीडियो में समुद्र की लहरों से कचरा बहकर किनारे आते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। जागरूकता के लिए बनाए गए वीडियो को महाकुंभ से जोड़ते हुए भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है । वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किए गए वीडियो का महाकुंभ के आयोजन से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम हैंडल mashaallah6124 ने 4 फरवरी को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “महाकुंभ में जो सामान जलकर पानी में गया था देखिए किस तरह से बाहर आ रह है। महाकुंभ 2025।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। यह साफ पता चल रहा है कि वीडियो समुद्र का है। इसमें समुद्र से कचरा बहकर किनारे पर आते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो की स्कैनिंग के बाद हमने इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया । यह वीडियो हमें sai_gonxanh नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला। एक वीडियो में इसका इस्तेमाल किया गया था।
जांच को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर से सर्च करने पर हमें असली वीडियो 4ocean नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला। इसे 19 जनवरी को अपलोड करते हुए समुद्र में प्लास्टिक के कचरे के बारे में बताया गया था।
विश्वास न्यूज ने जांच के अंत में दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। वीडियो का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि समुद्र को लेकर अवयेरनेस के लिए बनाए गए वीडियो को महाकुंभ से जोड़कर झूठ फैलाया जा रहा है।
Claim Review : महाकुंभ में आग से जले सामान का वीडियो
-
Claimed By : IG Handle mashaallah6124
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...