schema:text
| - सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो एक युवक - युवती एक महिला को ले जाते दिख रहे हैं. तभी वीडियो बनाने वाला शख्स उन दोनों से पूछता है कि वे महिला को कहां ले जा रहे हैं ? तो दोनों जवाब देते हैं कि महिला उनकी मां है और वो उसे वृद्धाश्रम छोड़ रहे हैं. जब शख्स महिला से पूछता है कि क्या वो अपनी मर्जी से जा रही है? तो वो इनकार कर देती है और रोने लगती है.
क्या है सच ? : वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है, जो कि जागरुकता के उद्देश्य से बनाया गया है. वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वाले फेसबुक पेज पर वही कलाकार दूसरे वीडियोज में देखे जा सकते हैं, जो इस वीडियो में हैं.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वीडियो शेयर करने वाले पोस्ट में दिख रहा था कि ओरिजनल वीडियो RAHUL NAWAB नाम के फेसबुक पेज पर है.
इस फेसबुक पेज पर सर्च करने से हमें वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जो कि 5 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया था.
फेसबुक पेज पर ऐसे कई वीडियो हमें मिले, जो जागरुकता के उद्देश्य से बनाए गए थे. 8 अगस्त को अपलोड किए गए एक वीडियो में वही महिला देखी जा सकती हैं, जो वायरल वीडियो में हैं.
फेसबुक पेज पर Rahul Nawab Pet House नाम के यूट्यूब चैनल का लिंक है. इस चैनल पर दी गई जानकारी के जरिए हमने फेसबुक पेज चलाने वाले राहुल से संपर्क किया. उन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और जागरुकता के मकसद से बनाया गया है.
'' हम कई मुद्दों पर जागरुकता के लिए वीडियो बनाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में जो एक्टर दिख रहे हैं, उन्होंने कई अन्य यूट्यूब चैनलों के लिए भी एक्टिंग की है.''राहुल नवाब
क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम ने पहले भी ऐसे कई दावों का पर्दाफाश किया है, जब स्क्रिप्टेड वीडियो को असली घटना का बताकर शेयर किया जाता है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर अपनी मां को जबरदस्ती वृद्धाश्रम छोड़ते बेटा-बहू का बताकर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो असली नहीं, स्क्रिप्टेड है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|