सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) से अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बाहर जाने का अनुरोध किया जा रहा है.
क्या यह दावा सच है?: यह दावा झूठा है.
हमने शपथ ग्रहण के पूरे वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि जयशंकर को समारोह से बाहर जाने के लिए नहीं कहा गया था या फिर समारोह के दौरान उन्हें परेशान भी नहीं किया गया था.
हमें क्या मिला: सबसे पहले, हमने इस शपथ ग्रहण समारोह का असल वीडियो ढूंढा और यह हमें White House के Youtube चैनल पर मिला.
इसके बाद हमने Youtube पर वायरल वीडियो के उस वायरल हिस्से को ढूंढा.
हमने Youtube वीडियो के 34:37 मिनट पर जयशंकर के सामने एक कैमरामैन को देखा.
34:44 मिनट पर हमने देखा कि एक महिला उस जगह पर आई जहां जयशंकर बैठे हुए थे. और उस महिला ने जयशंकर के पास खड़ी किसी अन्य महिला को फ्रंट रो से पीछे की तरफ जाने का इशारा किया था.
उस महिला ने एस. जयशंकर से कोई बात नहीं की थी.
35:10 मिनट पर हम जयशंकर के पीछे से एक महिला को फ्रंट रो से बाहर जाते हुए देख सकते हैं. उस महिला ने अपने गले में प्रेस या कैमरापर्सन जैसा कार्ड पहन रखा था.
जर्मन न्यूज चैनल DW न्यूज के लाइवस्ट्रीम में, हमने उस लाइन के सामने एक फोटोग्राफर को देखा, जहां जयशंकर बैठे थे.
निष्कर्ष: जयशंकर को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वहां से चले जाने को कहा गया, यह दावा पूरी तरह से गलत है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)