schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
“भगवा लव ट्रैप” के तहत पैसे लेने के लिए भगवाधारी लोग अपनी ही बहन से शादी कर उन्हें बुर्का पहना रहे हैं.
Fact
दोनों वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. यह कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि काल्पनिक है.
“एक धर्म से इतनी नफरत क्यू नफरत में इतने अंधे हो गए हैं साले सगी बहन से शादी कर रहे हैं अपनी ही बहन को बुर्का पहनाकर ये भगवाधारी भगवा लव ट्रेप को प्रमोट कर रहा है साथ ही अश्लील बाते कर रहा है और लव ट्रेप के तहत मिलने राशि की डिमांड लड़की से करवा रहा है।”
यह दावा सोशल मीडिया पर दो वीडियो के साथ खूब वायरल हो रहा है. दावे के जरिए यह कहने की कोशिश की जा रही है कि कुछ भगवाधारी अपनी ही बहन से शादी करके उन्हें बुर्का पहना रहे हैं ताकि यह लगे कि उन्होंने एक मुस्लिम लड़की से शादी की है. दावे के अनुसार, भगवाधारी ऐसा ‘भगवा लव ट्रैप’ के तहत मिलने वाले पैसे के लिए कर रहे हैं.
पहले वीडियो में एक भगवाधारी व्यक्ति, बुर्का पहनी एक महिला के साथ खड़ा है. व्यक्ति कह रहा है कि महिला का नाम रेहाना है, जिससे उसने शादी कर ली है. इसी के बाद एक दूसरे दृश्य में महिला कह रही है कि उसने भगवाधारी व्यक्ति के साथ शादी कर ली है और योगी आदित्यनाथ दोनों की पैसों से मदद करें.
इसके अलावा, दूसरे वीडियो में वही महिला और व्यक्ति को देखा जा सकता है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि दोनों ने भाई-बहन होने के बावजूद शादी करली है. यह पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें Vikram Mishra नामक एक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल से दोनों वीडियो 2022 में शेयर किए गए थे.
इस यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियोज को देखने से ऐसा लगता है कि यह पटकथा पर आधारित हैं. वायरल वीडियो में दिख रहे आदमी और महिला को अन्य वीडियोज में अलग-अलग किरदार निभाते देखा जा सकता है.
Vikram Mishra नाम के इस चैनल से एक फेसबुक पेज भी जुड़ा हुआ है. फेसबुक पेज पर प्रोफाइल में विक्रम मिश्रा ने लिखा है कि वह आर्टिस्ट, प्रोड्यूसर, व एक्टर हैं. पहले भी विक्रम मिश्रा के वीडियो गलत दावों के साथ वायरल हो चुके हैं.
Newschecker ने पिछले साल मार्च में ऐसे ही एक स्क्रिप्टेड वीडियो पर खबर की थी. उस समय विक्रम ने हमें बताया था कि उनके चैनल पर मौजूद वीडियो स्क्रिप्टेड हैं. विक्रम के अनुसार, उनके वीडियो में दिखाई जा रही घटना काल्पनिक होती है और इनमें कोई सच्चाई नहीं है.
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि दोनों वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है. यह कोई वास्तविक घटना नहीं बल्कि काल्पनिक है.
Our Sources
YouTube channel named ‘Vikram Mishra’
Quote of YouTuber Vikram Mishra
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025
|