schema:text
| - Fact Check : आतिशबाजी का यह वीडियो महाकुंभ के समापन का नहीं, वाराणसी का है
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया पर महाकुंभ के समापन से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में वाराणसी में साल 2024 में देव दिवाली के अवसर पर हुए लेजर शो और आतिशबाजी का है। जिसे अब कुछ यूजर्स महाकुंभ का बताकर भ्रामक दावे से शेयर कर रहे हैं।
By: Jyoti Kumari
-
Published: Feb 27, 2025 at 04:54 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था और 26 फरवरी 2025 को शिवरात्रि के स्नान के साथ इसका समापन हो गया है। इसी बीच महाकुंभ से जोड़कर कई दावे वायरल किए गए। इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें आतिशबाजी को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को महाकुंभ का बताकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज जांच में वायरल दावे को गलत पाया। वायरल किया जा रहा वीडियो वाराणसी में देव दिवाली के अवसर पर हुए लेजर शो और आतिशबाजी का है। जिसे महाकुंभ के समापन का बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज भक्ति भक्ति ने 26 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो को शेयर किया है और लिखा है,”दिव्य, भव्य, अद्भुत, अनोखे विश्व के महान मानवीय महाकुम्भ का सुखद समापन….।”
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप के बारे में जानने के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए रिवर्स सर्च किया। हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो Moneycontrol Hindi के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मिला। 15 नवंबर 2024 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो वाराणसी के ललिता घाट पर देव दीपावली समारोह के अवसर पर की गई आतिशबाजी का है।
सर्च के दौरान हमें NavBharat Live के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो को 16 नवंबर 2024 को शेयर किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, यह वाराणसी के ललिता घाट पर देव दिवाली की रात हुए शो का है।
हमें वायरल वीडियो से जुड़ा वीडियो Good News Today के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिला। 15 नवंबर 2024 को की गई पोस्ट में इसे वाराणसी के ललिता घाट पर देव दिवाली के अवसर पर हुए लेजर शो और आतिशबाजी का बताया गया है।
हमें वायरल वीडियो मोदीनामा नाम के फेसबुक पेज पर मिला। 16 नवंबर 2024 को शेयर वीडियो में इसे वाराणसी में हुई देव दिवाली का बताया गया है।
वायरल वीडियो को कई फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल ने नवंबर 2024 को शेयर किया है। वीडियो को वाराणसी की देव दिवाली का बताया गया है।
हमने वीडियो को दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे के साथ शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो महाकुंभ का नहीं है। लोग गलत दावा शेयर कर रहे हैं।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर के फेसबुक पर करीबन 3 हजार मित्र हैं। यूजर ने स्वयं को उज्जैन का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि सोशल मीडिया पर महाकुंभ के समापन से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में वाराणसी में साल 2024 में देव दिवाली के अवसर पर हुए लेजर शो और आतिशबाजी का है। जिसे अब कुछ यूजर्स महाकुंभ का बताकर भ्रामक दावे से शेयर कर रहे हैं।
Claim Review : आतिशबाजी और लेजर शो यह वीडियो महाकुंभ का है।
-
Claimed By : फेसबुक पेज -भक्ति भक्ति
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|