सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें खेत में बैठा एक शख्स रोता दिख रहा है. वीडियो को बांग्लादेश (Bangladesh) का बताकर दावा किया जा रहा है कि ये हिंदू किसान है, जिसकी फसल को मुसलमानों ने जला दिया.
क्या हमने पाया: हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर Google रिवर्स इमेज सर्च किया.
हमें यूट्यूब पर कुछ वीडियो मिले, जो वायरल वीडियो के विजुअल्स से मेल खाते थे.
देश टीवी और बीवी न्यूज 24 की 5 और 6 दिसंबर की वीडियो रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुश्तिया में रात में उपद्रवियों ने एक किसान की फसल में पेट्रोल से आग लगा दी.
इसके बाद एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें चैनल 24 और कालबेला की रिपोर्ट मिली, जिसमें किसान का नाम बताया गया था.
किसान ने बताया कि उसने लक्ष्मीपुर के खेत में डेढ़ बीघा पट्टे पर धान की खेती की थी और फसल भी अच्छी हुई थी.
चावल की कटाई की गई और खेत में चार कतारों में उन्हें व्यवस्थित किया गया था. हालांकि, एक व्यक्ति ने पेट्रोल से धान के सभी चार ढेरों पर आग लगा दी.
रिपोर्ट में कुश्तिया पुलिस के शहाबुर रहमान के बयान का भी जिक्र है. इसमें कहा गया है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी.
इसके अलावा हमें दिसंबर 2022 की जागो न्यूज की एक ऐसी ही घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिली. कुश्तिया में रेजाउल इस्लाम नाम के किसान द्वारा उगाई गई फसलों को भी इलाके के लोगों ने नष्ट कर दिया था.
हमें अपनी पड़ताल में इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि वायरल वीडियो में दिख रहा किसान हिंदू समुदाय से है.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा सच नहीं है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स बांग्लादेश का हिंदू किसान है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)