About: http://data.cimple.eu/claim-review/752e9893830ac05f52ae9745d3ed4822c5f7e7511e3f1dcb23a86eae     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • प्रशांत किशोर को बीजेपी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए जाने वाला फर्जी लेटर वायरल बूम से बातचीत में प्रशांत किशोर के ऑफिस ने वायरल लेटर को फर्जी बताया. वहीं जनसुराज की ओर से भी एक्स पर इसका खंडन किया गया. सोशल मीडिया पर एक लेटर को लेकर दावा किया जा रहा है कि चुनावी रणनीतिकार और जनसुराज संगठन के प्रमुख प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल लेटर फेक है. बूम से बातचीत में प्रशांत किशोर के ऑफिस ने इस पत्र को फर्जी बताया. वायरल लेटर में लिखा है, 'बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.' (BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda has appointed Shri Prashant Kishore as the National Chief Spokesperson of BJP. This appointment comes into immediate effect.) फेसबुक पर एक यूजर ने लेटर शेयर करते हुए लिखा, 'जनसुराज आंदोलन के पाखंडी प्रशांत किशोर को बधाई दीजिए... चला था बिहार बदलने, खुद ही बदल गया... जहां से शुरू किया था, वहीं पहुंच गया...' पोस्ट देखें आर्काइव लिंक देखें फैक्ट चेक बूम ने जांच में पाया कि वायरल लेटर फेक है. प्रशांत किशोर ने बीजेपी जॉइन नहीं की है. वायरल लेटर की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च करने पर ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. इसके अलावा बीजेपी और प्रशांत किशोर के सोशल मीडिया हैंडल खंगालने पर भी हमें वहां ऐसा कोई लेटर नहीं मिला. हालांकि प्रशांत किशोर के जनसुराज संगठन के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में वायरल लेटर का खंडन करने के साथ ही कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश पर इसे शेयर करने का आरोप लगाया गया. जनसुराज ने कांग्रेस, राहुल गांधी और जयराम रमेश के साथ दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'विडंबना देखिए, कांग्रेस, राहुल गांधी, आप सभी फर्जी खबरों के बारे में बात करते हैं और इससे पीड़ित होने का दावा करते हैं. अब आप खुद देखिए कि कैसे कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश, एक वरिष्ठ नेता व्यक्तिगत रूप से एक फर्जी दस्तावेज शेयर कर रहे हैं.' इसी के साथ पोस्ट में एक वॉट्सऐप मेसेज का स्क्रीनशॉट शामिल है जिसे देखकर प्रतीत होता है कि जयराम रमेश की ओर से वह लेटर भेजा गया है. Look at the irony! @INCIndia, @RahulGandhi— Jan Suraaj (@jansuraajonline) May 22, 2024 You all talk about fake news and claim to be the victims. Now see yourself how the head of Communications of Congress Party, @Jairam_Ramesh, apparently a senior leader, is personally circulating a fake document.@delhipolice pic.twitter.com/NJFrKhznU9 पोस्ट देखें आर्काइव लिंक देखें हालांकि बूम इस स्क्रीनशॉट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. बूम से बातचीत में प्रशांत किशोर के ऑफिस से हर्षवर्धन सिंह ने बताया, "प्रशांत किशोर का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है. उनका पूरा फोकस जन सुराज के मिशन को मजबूत करना है." हर्षवर्धन ने आगे बताया, "जनसुराज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रशांत किशोर के बीजेपी जॉइन करने की खबर का खंडन किया है. इस तरह की गलत जानकारी कांग्रेस के जयराम रमेश की ओर से फैलाई जा रही है." वायरल लेटर में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर शामिल हैं. इस बारे में हमने अरुण सिंह के ऑफिस में संपर्क किया, जहां वायरल लेटर के फर्जी होने की पुष्टि की गई. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने बीजेपी के लोकसभा चुनाव में लगभग 300 सीटें मिलने की संभावना जताई है. उनके इस बयान के बाद विपक्ष उनकी आलोचना कर रहा है. इस पर प्रशांत किशोर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पानी पीना अच्छा है क्योंकि यह दिमाग और शरीर दोनों को हाइड्रेटेड रखता है. जो लोग इस चुनाव के नतीजे के बारे में मेरे आंकलन से परेशान हैं, उन्हें 4 जून को भरपूर पानी अपने पास रखना चाहिए. 2 मई 2021 और बंगाल को याद रखें.'
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software