schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली पुलिस धरना दे रही महिला पहलवान साक्षी मलिक को जूते से कुचल रही है.
Fact
ये फोटो जनवरी 2021 की है जब दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की आंदोलनकारियों से झड़प हो गई थी.
दिल्ली में रविवार को जहां एक तरफ नई संसद का उद्घाटन हुआ वहीं कुछ ही दूरी पर आंदोलन कर रहे पहलवानों की पुलिस से झड़प हो गई. बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान रविवार को नए संसद भवन तक मार्च निकालने वाले थे. इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई. इस बवाल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन्हीं में से एक फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि झड़प में दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवान साक्षी मलिक का मुंह जूते से कुचल दिया. वायरल तस्वीर को देखने में ऐसा लग रहा है कि एक पुलिसकर्मा किसी महिला का जूते से मुंह कुचल रहा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए फेसबुक और ट्विटर यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “ये तस्वीर भारतीय महिला पहलवान @SakshiMalik की है जो तालिबान के किसी दर्दनाक तस्वीर से कम नहीं है सत्ता के घमंड मे चूर मोदी सरकार याद रखना ये तस्वीर सदियों के बाद भी तुम्हारा हिसाब लेंगी!!”
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फोटो कई न्यूज वेबसाइट्स पर मिली. 1 फरवरी 2021 को प्रकाशित हुई The Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फोटो किसान आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प की है. खबर के मुताबिक, फोटो सिंघू बॉर्डर पर ली गई थी, जहां झड़प में एक पुलिसकर्मी ने 22 वर्षीय रंजीत सिंह नाम के एक आदमी का चेहरा कुचल दिया था.
मामले में पुलिस का आरोप था कि रंजीत ने एक पुलिस एसएचओ पर तलवार से हमला किया था, जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई. रंजीत और उसका भाई किसानों का साथ देने सिंघू बॉर्डर आए थे. मीडिया संस्था News Laundry ने भी इस फोटो को किसान आंदोलन का बताकर अपनी खबर में इस्तेमाल किया था. ये फोटो उस समय सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी.
यह भी पढ़ें…तेलंगाना में दो समुदायों के बीच हुए विवाद का वीडियो कर्नाटक का बताकर वायरल
इस तरह हमारी पड़ताल में ये साबित हो जाता है कि वायरल तस्वीर के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. ये फोटो जनवरी 2021 की है, जब दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की आंदोलनकारियों से झड़प हो गई थी. साथ ही, फोटो एक पुरुष की है, न कि महिला की.
Our Sources
Report of The Times of India, published on February 1, 2021
Report of Newslaundry, published on February 25, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 5, 2024
Runjay Kumar
February 20, 2024
Runjay Kumar
February 14, 2024
|