Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Viral News
आम चुनाव के लिए हर पार्टी के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। इन रैलियों पर ट्रोलर्स की नजरें भी बनी हुई हैं। हाल ही में राहुल गांधी की स्पीच का एक हिस्सा बड़ी तेज़ी से ट्विटर, शेयरचैट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।
“Farmers can directly sell their produce at airports”
– Visionary #RahulGandhi. Note: he is in race of PM. Will you vote him? #IndiaWantsModiAgain #Navratri #BJPFoundationDay #BJPSthapnaDiwas #जय_माता_दी pic.twitter.com/HzY2qJ4BaQ
— J.K.Patel (@jasminkbera) April 6, 2019
आप इस वायरल हिस्से को नीचे सुन सकते हैं
13 सैकेंड के इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं कि बड़े-बड़े एयरपोर्ट बनेंगे, किसान सीधे जाकर अपना माल एयरपोर्ट पर बेच सकेंगे। और इसी आधार पर उन्हे ट्रोल किया जा रहा है। हमने इस वीडियो क्लिपिंग की पड़ताल की।
Investigation
हमने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल इमेज रिवर्स सर्च किया तो हमें कई ट्विटर हैंडल मिले जिन्होने इस 13 सैकेंड के वीडियो को शेयर किया है। हमने यूट्यूब पर कीवर्ड्स की मदद से इस वीडियो को तलाशा तो कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर वायरल किए जा रहे वीडियो से मिलते बैकग्राउंड का 30 मिनट का एक वीडियो मिला। कांग्रेस के चैनल पर मौजूद इस वीडियो से हमे जानकारी मिली कि वायरल हिस्सा राहुल गांधी की 6 अप्रैल को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हुई रैली से लिया गया है। इस वीडियो को पूरा सुनने के बाद पता चला कि दरअसल राहुल बीजेपी द्वारा किए गए वादों के बारे में बात कर रहे थे जिसमें उन्होंने गलती से एयरपोर्ट पर माल बेचने की बात कही जिसे उन्होंने अगली ही लाइन में सुधार लिया। नीचे दिए गए वीडियो को अगर आप 22:35 से 23:25 तक सुनेंगे तो आप खुद ही जान जाएंगे।
Result: Misleading
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Komal Singh
February 11, 2025