schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि मायावती ने सपा को हराने के लिए बीजेपी को वोट देने को कहा है। वायरल वीडियो में बसपा सुप्रीमो मायावती एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करती नजर आ रही हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सुन लेओ अब तो बुआ ने भी बबुआ को बोल दिया। लाल टोपी काला कोट 🤷 घण्टा न देब सपा को वोट।”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
Tweet Post- @LaluPrasadBJP
दरअसल, मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) पर कुछ लोग बीजेपी के लिए चुनाव में रास्ता आसान करने की बात कह रहे हैं। यूपी चुनाव में बसपा ने कुल 403 सीटों में से 225 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। टीवी9 के एक लेख के मुताबिक, इनमें से पार्टी ने 60 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं और बसपा के 40 से अधिक मुस्लिम उम्मीदवार सपा गठबंधन के मुस्लिम प्रत्याशियों के सामने मैदान में हैं। बतौर रिपोर्ट, इससे बीजेपी का रास्ता आसान होने के आसार नज़र आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि मायावती ने सपा को हराने के लिए बीजेपी को वोट देने को कहा है।
‘मायावती ने सपा को हराने के लिए बीजेपी को वोट देने को कहा है,’ दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। इस दौरान हमें वायरल वीडियो पर BBC News Hindi का लोगो नज़र आया। हमने कुछ कीवर्ड की मदद से BBC News Hindi के यूट्यूब सेक्शन को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें BBC News Hindi द्वारा 29 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में मायावती कह रही हैं कि ‘एमएलसी के चुनाव में सपा के दूसरे खड़े किए जाने वाले उम्मीदवार को हराने के लिए बीएसपी अपनी पूरी ताकत लगा देगी और इसके लिए पार्टी के विधायकों को बीजेपी या अन्य किसी भी उम्मीदवारों को वोट देना ना पड़ जाए, वो भी देंगे।’
BBC News Hindi द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में दो मिनट 50 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
हमने अपनी पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना आरंभ किया। इस दौरान हमें Live Hindustan की वेबसाइट द्वारा 29 अक्टूबर 2020 को अपलोड की गई एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर मायावती ने सात बागी विधायकों को अपनी पार्टी से बाहर कर दिया। इन विधायकों पर बगावत करने का आरोप था। बतौर रिपोर्ट, मायावती ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सपा को हराने के लिए उनकी पार्टी पूरा दमखम लगा देगी। उसके लिए विधायकों को बीजेपी या किसी भी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को ही वोट क्यों ना देना पड़ जाए।
इसे भी पढ़ें. हिजाब को लेकर मचे घमासान से इस वायरल वीडियो का नहीं है कोई वास्ता
इस तरह हमारी पड़ताल में ये साफ है कि ‘मायावती ने सपा को हराने के लिए बीजेपी को वोट देने को कहा है, दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो यूपी में होने वाले एमएलसी चुनाव से पहले अक्टूबर 2020 का है, जिसे अब मौजूदा विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading/Partly False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
February 10, 2025
Komal Singh
February 5, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025
|