सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़ाकू विमानों पर मिसाइलों से हमला देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में रूस (Russia) की एयरफोर्स को वैगनर ग्रुप के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है.
क्यों शेयर किया जा रहा है ये दावा?: रूस के खिलाफ विद्रोह में वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के नेतृत्व में इस ग्रुप ने रोस्तोव-ऑन-डॉन शहर पर नियंत्रण कर लिया था.
इसके बाद ये ग्रुप मास्को पर चढ़ाई करने वाला था, लेकिन बाद में समझौते के बाद अपने पांव पीछे खींच लिए.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने चेताया था कि देश के खिलाफ हथियार उठाने वालों के पर 'कठोर कार्रवाई' की जाएगी.
सच क्या है?: वायरल फुटेज 'Arma 3' नाम के एक वीडियो गेम का है, न कि किसी वास्तविक घटना का.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: कीवर्ड सर्च करने पर, हमें 'Battle POPs' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला.
ये वीडियो 31 मार्च को अपलोड किया गया था.
वीडियो का टाइटल था, ''Russia's Elite Air Force vs Ukrainian SAM Missiles Combat | MilSim Arma 3".
वीडियो डिस्क्रिप्शन में साफ लिखा है कि ये वीडियो 'एक वर्चुअल गेम सिमुलेशन' है.
यूट्यूब चैनल के 'about' सेक्शन में बताया गया है कि ये "मिलिट्री सिमुलेशन चैनल" है.
पहले भी वीडियो गेम के वीडियो असली बताकर किए जा चुके हैं शेयर: इसके पहले भी वीडियो गेम के वीडियो का इस्तेमाल गलत दावों के लिए किया गया है. हमने ऐसे कई झूठे दावों का फैक्ट चेक भी किया है. इन्हें आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि वीडियो गेम की क्लिप शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि इसमें रूसी एयरफोर्स को वैगनर ग्रुप पर हमला करते देखा जा सकता है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)