schema:text
| - Fact Check: AIB शो पर आमिर खान की पुरानी टिप्पणी को ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद से जुड़ा बताकर किया जा रहा वायरल
विश्वास न्यूज़ ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में आमिर खान ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर जारी विवाद पर नहीं बोल रहे हैं,बल्कि यह वीडियो साल 2015 का है, जिसमें आमिर खान एआईबी शो को लेकर बात कर रहे हैं। वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
By: Jyoti Kumari
-
Published: Feb 20, 2025 at 10:32 AM
-
Updated: Feb 20, 2025 at 05:29 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जारी विवाद के बीच अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आमिर खान शो के दौरान की जाने वाली अनुचित टिप्पणी का विरोध करते नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में आमिर खान ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अप्पतिजनक टिप्पणी को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी जांच में पता चला कि यह वीडियो 2015 का है, जब आमिर खान ‘यूथ फॉर गवर्नेंस 2015’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने उस दौरान एआईबी (AIB) नॉकआउट शो को लेकर यह सारी बातें कही थी। उसी वीडियो को अब कुछ लोग हालिया बताकर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जोड़कर वायरल कर रहे हैं। वीडियो का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल?
इंस्टाग्राम पेज theindianadda ने 13 फरवरी 2025 को वायरल वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “Amir Khan Ne Indirectly India’s got laten show aur #ranveerallahbadia ki bare mein baat Kiya”
पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले और गूगल लेंस के जरिए उन्हें सर्च किया। हमें वीडियो Movie Talkies नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। 11 फरवरी 2015 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी अनुसार, आमिर खान वीडियो में एआईबी रोस्ट शो के बारे में बात कर रहे हैं।
हमें वीडियो से जुड़ी खबर ndtv.com की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 11 फरवरी 2015 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान ने एआईबी शो को लेकर बात की और कहा, उन्होंने अभी तक यह रोस्ट नहीं देखा है। लेकिन उन्होंने कुछ क्लिप देखी हैं और अपने दोस्त करण जौहर और अर्जुन कपूर से इस इस शो के बारे में सुना है। उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने इस तरह की अभद्र भाषा के उपयोग को हिंसक बताया है।
सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी मिली। 1 जुलाई 2021 को प्रकाशित खबर में बताया गया, आमिर खान साल 2015 में एआईबी नॉकआउट शो से बहुत नाराज थे। उन्होंने इस शो को हिंसक बताया था। आमिर ने कहा कि उन्होंने करण जौहर और अर्जुन कपूर को डांटा था और कहा था, मैं इस सब से इंप्रेस नहीं होता।” पूरी खबर यहां पढ़ें।
अमर उजाला पर 11 फरवरी 2025 को प्रकाशित खबर में बताया गया, एआईबी (AIB) नॉकआउट शो पर अभद्र टिप्पणियों के कारण सभी लोग हैरान थे। इसके बाद कई शिकायतें भी दर्ज की गई थी और उसके बाद यूट्यूब से वीडियो भी हटा दिए गए थे।
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य रिपोर्ट्स यहां देखी जा सकती हैं।
हमने वीडियो को दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट बीट कवर करने वाली प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट स्मिता श्रीवास्तव के साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि यह क्लिप बहुत पुरानी है। इसमें आमिर खान किसी अन्य शो को लेकर बोल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद से जोड़कर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने वीडियो शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। यूजर ज्यादातर एंटरटेनमेंट से जुड़ी पोस्ट शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में आमिर खान ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर जारी विवाद पर नहीं बोल रहे हैं,बल्कि यह वीडियो साल 2015 का है, जिसमें आमिर खान एआईबी शो को लेकर बात कर रहे हैं। वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
Claim Review : आमिर खान ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर दिया बयान।
-
Claimed By : Insta User- theindianadda_
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|