सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति भवन (White House) का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स मंत्र का उच्चारण करते दिख रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और अब चुनाव जीतकर दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप भी इस वडियो में हैं.
दावा: वीडियो को हालिया बताकर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि हरीश ब्रह्मभट्ट ने व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर वैदिक भजनों का पाठ किया.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है.
वायरल वीडियो 07 मई 2022 का है.
2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में National Day of Prayer (राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस) का आयोजन किया था.
इस प्रार्थना दिवस पर BAPS Swaminarayan मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट ने अन्य धर्म के धार्मिक गुरुओं के साथ COVID-19 के बीच शांति के लिए प्रार्थना की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया. हमारी सर्च में हमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह ट्वीट मिला, जिसमें यह वीडियो शामिल थी.
यह वीडियो 08 मई 2020 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में हरीश ब्रह्मभट्ट जी को प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.
इसके सिवा हमें Washington Post के यूट्यूब चैनल पर इस क्लिप का पूरा वीडियो मिला जिसमें 22 मिनट 47 सेकेंड पर हरीश ब्रह्मभट्ट जी को पूजा करते हुए देखा जा सकता है.
हमारी सर्च में हमें BAPS Swaminarayan Sanstha की आधकारिक वेबसाइट पर 07 मई 2020 को इसी वायरल फोटो के साथ यह प्रेस रिलीज मिली जिसमें हरीश ब्रह्मभट्ट जी के इस प्रार्थना सभा में शामिल होने के बारे में बताया गया था.
निष्कर्ष: अमेरिकी राष्ट्रपति भवन में मंत्रों का उच्चारण करते हरीश ब्रह्मभट्ट के पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)