About: http://data.cimple.eu/claim-review/943803b39cd8bd1ec6a422d665e5885127cdd639a7111b9cc2679877     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Authors An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि 11 साल बाद मां बनी राजस्थान की सुहानी ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया। वायरल तस्वीर में एक मां अपने नवजात शिशु को लाड-प्यार करती नजर आ रही है। एक ट्विटर यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मातृत्व शक्ति को सलाम। यकीन ना हो आज खुद ही देख लो दोस्तों मां सच में भगवान का रूप होती है…!! #मां #जोधपुर_की_सुहानी।” (उपरोक्त ट्वीट पोस्ट को अक्षरशः लिखा गया है) (उपरोक्त पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं।) एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा, “माँ अपनी ख़ुशी सदा अपने बच्चों में ही देखती है। जोधपुर की सुहानी चोपड़ा 11 बाद माँ बनने का सौभाग्य मिला पर किस्मत को कुछ ओर ही मन्जूर था माँ की गम्भीर बीमारी के कारण माँ या बच्ची में से किसी एक को बचाया जा सकता था माँ ने बेटी को बचाने का फैसला लिया बेटी के जन्म के बाद माँ ने बेटी को गला से लगाकर हमेसा ले लिये आँखे बंद कर ली ये होती है माँ की ममता अपनी संतान को देखने के लिये दुनिया से रुक्सत हो गई.” (उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है) वहीं एक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “दोस्तो मां तो मां होती है. ‘सुहानी’ यादें तो छोड़ ही गई, साथ ही रोशनी भी दे गई-नेत्रदान कर दो नेत्रहीनों को रोशनी भी दे गई।” (उपरोक्त पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।) Fact Check/Verification 11 साल बाद मां बनी राजस्थान की सुहानी ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया, दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें एक फेसबुक पेज Exotic Moments द्वारा 11 सितंबर 2021 को अपलोड किया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “हर मां के जीवन में आने वाला अनमोल पल।” प्राप्त पोस्ट से साफ पता चलता है कि राजस्थान की सुहानी नामक महिला द्वारा बच्चे के जन्म के समय दुनिया को अलविदा कह देने के दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं है। इसके अलावा हमने कुछ कीवर्ड की मदद से वायरल तस्वीर को गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दैनिक भास्कर के जोधपुर संस्करण में 20 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के जोधपुर की सुहानी चोपड़ा ने अपनी बेटी को जन्म देने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुहानी के परिवार ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए मरणोपरांत अपनी बहू का नेत्र दान करवाया। बतौर रिपोर्ट, सुहानी चोपड़ा के ससुर और जोधपुर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एनके जैन ने अपनी बहू के नेत्रदान के लिए एक काउंसलर सुनील मेहता से संपर्क किया था। हमने वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए एन के जैन से सपंर्क किया। एन के जैन ने न्यूजचेकर को बताया, “सोशल मीडिया पर मेरी बहू का नाम जोड़कर शेयर की जा रही एक मां बेटे की आपस में लाड-प्यार करती हुई तस्वीर का हमसे कोई संबंध नहीं है। ये जरूर है कि सुहानी चार साल बाद मां बनी थीं और वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल मां बेटे की तस्वीर सुहानी की नहीं है।” Conclusion इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि 11 साल बाद मां बनी राजस्थान की सुहानी ने अपने नवजात शिशु का जीवन बचाने के लिए उसे जन्म देते ही दुनिया से अलविदा कह दिया, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल एक मां द्वारा अपने नवजात शिशु से प्यार करने की तस्वीर सुहानी की नहीं है। तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया Result: Misleading/Partly False Our Sources Post By Exotic (Facebook Page): https://www.facebook.com/watch/?v=652065405920274 Dainik Bhaskar: https://epaper.bhaskar.com/jodhpur/17/20012022/0/5/ Telephonic Conversation With Deceased Suhani’s Father In Law N.K Jain किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in Authors An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • Hindi
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software