schema:text
| - Fact Check: थाईलैंड के वीडियो को किया जा रहा महाकुंभ में पुष्पक विमान का बताते हुए फर्जी दावे से वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल किये जा रहे इस वीडियो का भारत या महाकुंभ से संबंध नहीं है। यह थाईलैंड का एक पुराना वीडियो है, जिसे अब फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 24, 2025 at 03:27 PM
- Updated: Jan 24, 2025 at 04:25 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोगों को एक बोट के आकार वाली गाडी में सवारी करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, गाड़ी में कुछ मूर्तियां भी नजर आ रही हैं। यूजर वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह महाकुंभ में पहुंचे युवक का वीडियो है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। इस वीडियो का भारत या महाकुंभ से संबंध नहीं है। यह थाईलैंड का एक पुराना वीडियो है, जिसे अब फर्जी दाव के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “कलयुग के पुष्पक विमान में जाते हुए कुंभ मेले में आप भी चलें कुंभ मेले मे जय जय श्री राम जय जय श्री राम।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। सर्च किये जान पर हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपलोड हुआ मिला।
इस वीडियो को टिकटॉक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के चैनल पर अपलोड करते हुए थाईलैंड का बताया गया है। लिंक को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें एक और इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 6 नवंबर 2024 को अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो के अंदर हमें एक टिकटॉक अकाउंट @b_lawan_klanthong नाम लिखा हुआ नजर आया।
टिकटॉक के इस अकाउंट को हमने वीपीएन की मदद से खोला। यहां वीडियो को 5 नवंबर 2024 को अपलोड किया है। वहीं, वीडियो में मनोरोम डिस्ट्रिक्ट लिखा हुआ नजर आया। गूगल सर्च किये जाने पर हमें पता चला कि मनोरोम जिला थाईलैंड के Chai Nat प्रांत में है।
वायरल वीडियो से जुड़ी हमें एक खबर भी तीन महीने पहले छपी हुई मिली। यहां भी दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहा यह वीडियो थाईलैंड का है।
वायरल वीडियो से मिलती- जुलती तस्वीर हमें फोटो एजेंसी शटर स्टॉक की वेबसाइट पर 6 नवंबर 2024 को थाईलैंड के हवाले से अपलोड हुई मिली।
विश्वास न्यूज ने जांच के अंत में दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडे से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो महाकुंभ का नहीं है, यह दावा बिल्कुल गलत है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल किये जा रहे इस वीडियो का भारत या महाकुंभ से संबंध नहीं है। यह थाईलैंड का एक पुराना वीडियो है, जिसे अब फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
- Claim Review : यह महाकुंभ में पहुंचे शख्स का वीडियो है।
- Claimed By : FB User- Thakur Monu Rajput
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|