सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें उनकी बेटी सुहाना खान और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मंदिर में दर्शन करते हुए देखा जा सकता है.
दावा: इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान प्रयागराज में जारी कुंभ में स्नान के लिए पहुंचे हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह वीडियो हालिया नहीं है बल्कि पुराना है. इसका कुंभ से कोई संबंध नहीं है.
इस वीडियो में शाहरुख खान को हैदराबाद के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आते हुए देखा जा सकता है.
शाहरुख खान 'जवान' फिल्म की रिलीज से पहले प्रार्थना के लिए वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचे थे.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? हमने वायरल वीडियो पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया.
हमारी सर्च में हमें यही वीडियो Times of India की इस रिपोर्ट में मिला.
इस रिपोर्ट में लिखा था कि सुहाना खान, नयनतारा, और शाहरुख खान ने तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रार्थना की. "
यहां से अंदाजा लेकर हमने इससे सम्बंधित कीवर्ड्स (SHAHRUKH KHAN VENKATESHWAR TEMPLE) इंटरनेट पर सर्च किए. हमारी सर्च में हमें यही वीडियो आज तक के यूट्यूब चैनल पर मिला.
इस वीडियो के टाइटल में लिखा था - "Film रिलीज से पहले Shah Rukh Khan ने Tirupati के Venkateswara Mandir में टेका माथा."
इस वीडियो को 05 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था. वायरल क्लिप और इस वीडियो में लगभग सामान्य विजुअल्स देखे जा सकते हैं.
न्यूज रिपोर्ट्स: 'Shahrukh khan in kumbh' कीवर्ड सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें शाहरुख खान के कुंभ में जाकर स्नान करने की पुष्टि की गयी हो. शाहरुख खान की लोकप्रियता को देखते हुए यह साफ है कि ऐसा मुमकिन ही नहीं है कि शाहरुख़ खान कुंभ 2025 में शामिल हो और इस बारे में कोई खबर न छपे.
निष्कर्ष: शाहरुख खान के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में आकर प्रार्थना करने के पुराने वीडियो को कुंभ का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)