schema:text
| - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का (Dhirendra Krishna Shastri) वीडियो देखते नजर आ रहे हैं.
क्या है वीडियो में?: यूजर्स ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ''माँ की महिमा गा रहे है, वर्णीत कर रहे है बागेश्वर धामके पंडित धीरेंद्र शास्त्रीजी। और बडे ध्यानसे, खडे रहकर सून रहे है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। अवश्य देखे - सुने!!!''
सच क्या है?: वायरल वीडियो एडिटेड है. ओरिजनल वीडियो 22 जुलाई 2019 का है.
ओरिजनल वीडियो में पीएम मोदी चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग का लाइव प्रसारण देख रहे थे. इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने 22 जुलाई को लॉन्च किया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब लेकर उसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर
हमें ANI का 22 जुलाई 2019 को किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें असली वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
ट्वीट कैप्शन के मुताबिक, पीएम मोदी ने दिल्ली से चंद्रयान 2 के लॉन्च का सीधा प्रसारण देखा था.
इस वीडियो में स्क्रीन में चल रहे वीडियो के अलावा, सब कुछ हूबहू वायरल वीडियो जैसा ही था.
वायरल वीडियो से ANI वीडियो की तुलना करने पर ये बारीकियां आप नीचे देख सकते हैं.
(तस्वीरें देखने के लिए स्वाइप करें)
बाएं वायरल वीडियो, दाएं ANI का वीडियो
(फोटो: Altered by The Quint)
न्यूज रिपोर्ट्स: Aaj Tak और Live Hindustan जैसी न्यूज वेबसाइटों पर चंद्रयान 2 के लॉन्च और पीएम मोदी के उस लॉन्च का लाइव देखने से जुड़ी रिपोर्ट्स भी हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो कब का है?: इसके बाद, हमने कीवर्ड सर्च के जरिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वो वीडियो भी चेक किया जो वायरल वीडियो में दिख रही स्क्रीन पर चलता दिख रहा है.
हमें Sanskar TV के वेरिफाइड यूट्यूब हैंडल पर 7 जनवरी को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो नागपुर में हुई रामकथा का है.
इस वीडियो के 1 घंटे 57 मिनट और 18वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
निष्कर्ष: साफ है कि एडिटेड वीडियो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी टीवी पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो देख रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|