Claim
कर्नाटक चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने छुए मौलाना के पैर
Verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी लाभ लेने के लिए किसी मौलाना के पैर छुए। यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस चित्र को क्रॉप कर आरंभिक खोज में आए आंकड़े नीचे देखे जा सकते हैं।
वायरल हो रही खबर को सोशल मीडिया में कुछ इस तरह शेयर किया गया है।
वायरल हो रही खबर की जांच इसलिए भी आवश्यक थी क्योंकि कुछ साल पहले पीएम मोदी ने एक मौलाना द्वारा उन्हें मंच पर टोपी भेंट किए जाने पर उसे लेने से मना कर दिया था।
हालांकि राजनीति कब किस करवट बैठे इस बात का अंदाजा लगाना ज़रा मुश्किल है। इसलिए बारीकी से इसकी पड़ताल शुरू की। खोज के दौरान हमें अमर उजाला
का एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख के मुताबिक मोदी जिनके पैर छू रहे हैं वे कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का परिचय आजाद हिन्द फ़ौज के एक सिपाही कर्नल निजामुद्दीन के रूप में देते हुए लेख में उनके और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में कई दिलचस्प बातें बताई है।
बारीकी से खोजने के बाद हमें आजतक का एक वीडियो दिखाई दिया। इस वीडियों में साफ़ देखा जा सकता है कि मोदी ने कर्नल निजामुद्दीन को शॉल भेंट की और फिर उनके पैरों में झुककर आशीर्वाद प्राप्त किया। कर्नल निजामुद्दीन यूपी के आजमगढ़ में पैदा हुए थे और आजाद हिन्द फ़ौज के वफादार सिपाही थे। वे नेताजी के ड्राइवर और फ़ौज के कर्नल भी हुआ करते थे। 5 साल पुराना ये वीडियो पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है।
साल 2017 में आजाद हिन्द फ़ौज के इस वाफादार सिपाही का निधन हो गया था, जिसपर शोक जताते हुए खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने वायरल हो रही तस्वीर को भी शेयर किया था।
Tributes to Subhas Babu’s close associate, Colonel Nizamuddin. I recall my meeting with him. His demise is saddening. pic.twitter.com/9MxaIJuaAF
हमारी पड़ताल के बाद यह साफ़ हो गया कि पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव के दौरान किसी मौलाना के पैर नहीं छुए थे।
Tools Used
- InVID
- Google Reverse search
- Twitter Advanced search
- YouTube Search
Result- Fake