schema:text
| - Last Updated on मार्च 11, 2024 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोविड-१९ पॉजिटिव पाए गए हैं जिसका कारण बिल गेट्स हैं। पोस्ट में कहा गया है कि बिल गेट्स कोविड-19 के वाहक हैं । जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
ट्विवटर पर जारी एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कोविड-19 बिग गेट्स के राजस्थान भ्रमण के दौरान हुई थी। पोस्ट में कहा गया है कि बिल गेट्स कोविड-19 के वाहक हैं और उन्हें वायरस कह कर संबोधित किया गया है।
तथ्य जाँच
क्या राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना से संक्रमित हुए थे?
हां, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट के जरिए पता चलता है कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था, जिसकी जानकारी स्वयं उन्होंने दी थी। अपने ट्विवटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा था-
उनका यह ट्ववीट 6 मार्च 2024 को दोपहर 1:19 बजे किया गया था।
इसके बाद 10 मार्च 2024 की सुबह 10:20 AM बजे उन्होंने दोबारा अपने आधिकारिक ट्विवटर अकाउंट के जरिए जानकारी साझा की कि अब वे स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे लिखते हैं-
क्या बिल गेट्स के राजस्थान भ्रमण से भजनलाल शर्मा कोरोना संक्रमित हुए हैं?
बिल गेट्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी जानकारी के अनुसार वे 26 फरवरी 2024 को भारत पहुंचे थे। वे भारत आने को लेकर काफी उत्साहित थे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने युट्युब वीडियो के जरिए दी है, जिसका शीर्षक My latest trip to India है। इसके बाद अपने भारत भ्रमण की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग The Blog of Bill Gates के जरिए भी साझा की है, जिसमें उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की जानकारी दी है। इसके अलावा हैदराबाद में डॉली चाय वाला, नंदन नीलेकणी, भुवनेश्वर (ओडिशा) भ्रमण और यहां के मुख्यमंत्री नवीन पट्टनायक के साथ हुए मुलाकात की जानकारी भी साझा की है। इसके साथ ही वे गुजरात गए, जहां उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा को देखा, जिसे Statue of Unity भी कहा जाता है। अंत में वे एक प्रतिष्ठित भारतीय औधोगिक घराने के कार्यक्रम में भी सम्मलित हुए।
यहाँ उल्लेखनीय है कि इस दौरान उन्होंने कभी भी राजस्थान जाने या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से किसी भी औपचारिक मुलाकात का जिक्र नहीं किया है। ऐसे में यह दावा करना कि बिल गेट्स कोरोना संक्रमण के वाहक रहे हैं, जिस कारण भजनलाल शर्मा संक्रमित हुए हैं, ये बिल्कुल गलत है।
साथ ही ट्विवटर पर दावाकर्ता ने 6 मार्च 2024 के रात 7:55 PM बजे ही ट्ववीट कर दिया था कि बिल गेट्स कोरोना के वाहक हैं, जबकि ऐसा दावा करना कही से भी सही नहीं है क्योंकि अगर बिल गेट्स को भी कोरोना के लक्षण सामने आते, तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जानकारी दी जाती या किसी आधिकारिक स्रोत के जरिए आम जनता को जानकारी दी जाती।
अतः उपरोक्त जानकारी के जरिए कहा जा सकता है कि बिल गेट्स के कारण राजस्थान के मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित नहीं हुए हैं क्योंकि संक्रमण के बाद ही वे आइसोलेशन में चले गए थे और इस दौरान किसी से उनकी मुलाकात नहीं हुई इसलिए यह दावा बिल्कुल गलत है।
इस तरह के दावे भारत के अन्य देशों के साथ आपसी सौहार्द के लिए खतरा हो सकते हैं इसलिए इन दावों का खंडन अनिवार्य है।
|