schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
बिहार के पूर्णिया में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
Fact
यह वीडियो कर्नाटक के चिकमगलूर का है तथा साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के पूर्णिया में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
बीते दिनों चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बिहार में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा की खबरें आई थी. बिहार पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लगातार राज्य में शांति का दावा करते हुए राज्यवासियों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील कर रही है. बिहार पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ऐसे जिलों के पुलिस द्वारा शेयर किए गए ट्वीट्स भी मौजूद हैं, जहां तनाव की स्थिति पैदा हुई थी. पूर्णिया जिले की पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार, जिले में सांप्रदायिक हिंसा की घटना नहीं हुई है तथा स्थिति सामान्य है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि बिहार के पूर्णिया में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.
बिहार के पूर्णिया में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो साल 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
हालांकि, गूगल सर्च से प्राप्त उपरोक्त परिणामों से हमें वीडियो के कुछ दूसरे वर्जन तो प्राप्त हुए, लेकिन इसके लोकेशन आदि के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी. वीडियो के थोड़े लंबे वर्जन को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसमें ‘Bharath Fashion’, ‘Great Brands’ तथा ‘IDBI Bank’ लिखे भवन मौजूद हैं.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से ‘bharath fashion idbi bank’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि ये दोनों प्रतिष्ठान कर्नाटक के चिकमगलूर (Chikkamagaluru) के MG Road पर स्थित हैं.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को अलग-अलग कीवर्ड्स के साथ गूगल पर ढूंढने पर हमें साल 2019 तथा 2022 के बीच शेयर किए गए कई ऐसे पोस्ट्स प्राप्त हुए, जिनमें चिकमगलूर के कुछ स्थानीय यूजर्स द्वारा इसे दत्ता जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का बताया गया है.
इसके बाद हमने गूगल पर मौजूद तस्वीरों एवं अन्य जानकारियों का वायरल वीडियो के दृश्यों से मिलान करने पर पाया कि यह वीडियो कर्नाटक के चिकमगलूर (Chikkamagaluru) के MG Road का ही है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बिहार के पूर्णिया में रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो चिकमगलूर (Chikkamagaluru) के MG Road का है तथा साल 2019 से ही सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
Tweets from 2019
YouTube videos from 2021
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 10, 2025
Komal Singh
January 10, 2025
Komal Singh
December 28, 2024
|