schema:text
| - Fact Check: सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की ये तस्वीरें हालिया गणतंत्र दिवस की नहीं
26 जनवरी 2025 को भारत ने अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड एक्टर्स से जुड़ी पोस्ट और उनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 30, 2025 at 10:00 AM
- Updated: Jan 30, 2025 at 10:15 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 26 जनवरी 2025 को भारत ने अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाया है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड एक्टर्स से जुड़ी पोस्ट और उनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। एक पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि सैफ अली खान की यह तस्वीर हालिया है और उन्होंने रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लिया है। वहीं, इस कोलाज के साथ शेयर की जा रही दूसरी तस्वीर में सैफ के साथ सारा अली खान भी नजर आ रही हैं।
ऐसी ही एक पोस्ट, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को देखा जा सकता है। तस्वीरों को हालिया गणतंत्र दिवस की बताते हुए शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सैफ अली खान की वायरल तस्वीर साल 2012 की है, जब उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयॉर्क परेड में ग्रैंड मार्शल के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उसी तस्वीर को अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल की तस्वीरें अगस्त 2024 की है, जब दोनों ने न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड हिस्सा लिया था। पुरानी तस्वीरों को अब भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Avnika ने (आर्काइव लिंक) पोस्ट को शेयर कर लिखा है, “ बीते हुए कुछ दिन सैफ अली खान के लिए बिल्कुल भी अच्छे साबित नहीं हुए हैं। लेकिन सैफ अली खान को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह अभिनेता सब बातों को भूलकर अब रिपब्लिक डे के मौके पर शानदार अंदाज में खुशियां मना रहा है। इस मौके पर वह अपनी बेटी और अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ भी शानदार तरीके से पेश आ रहे हैं जिसे उनके चाहने वालों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया है।”
Balram Chaudhary नाम के फेसबुक यूजर ने (आर्काइव लिंक) सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है,”जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने जिस खूबसूरत तरीके से एक दूसरे के साथ में गणतंत्र दिवस का त्यौहार मनाया है वह बेहद शानदार रहा है। हाल ही में उनकी कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें दोनों ही कपल तिरंगे के साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। हर कोई इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की इसी वजह से खूब प्रशंसा कर रहा है और यह कह रहा है कि इनकी जोड़ी सबसे शानदार है।”
पड़ताल
हमने वायरल दोनों कोलाज की अलग-अलग करके पड़ताल की।
सैफ अली खान
हमने सैफ अली खान की तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें सैफ की वायरल तस्वीर सैफ अली खान ऑनलाइन डॉट वर्डप्रेस की वेबसाइट पर मिली। वीडियो को 20 अगस्त 2012 को अपलोड किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार,अभिनेता सैफ अली खान ने न्यूयॉर्क परेड में ग्रैंड मार्शल के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
हमें वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर thehindu.com की एक खबर में मिली। 21 अगस्त 2012 को प्रकाशित खबर में बताया गया,” अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुई वार्षिक इंडिया डे परेड में अभिनेता सैफ अली खान और क्रिकेटर अनिल कुंबले विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।”
वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर भी मिली।
सारा अली खान और सैफ अली खान की फोटो
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने सारा अली खान और सैफ अली खान की तस्वीर को गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें pinkvilla की वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर मिली। 15 अगस्त 2024 को शेयर पोस्ट में इसे स्वतंत्रता दिवस की बताया गया है।
सारा अली खान के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी हमें यह तस्वीर 15 अगस्त 2024 को अपलोड हुई मिली।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल की तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। हमें फोटो से जुड़ी खबर एएनआई की एक रिपोर्ट में मिली। 19 अगस्त 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया,”सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इक़बाल, पंकज त्रिपाठीऔर मनोज तिवारी ने न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में हिस्सा लिया।”
हमें वायरल तस्वीरों से जुड़ी खबर The Economic Times के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 19 अगस्त 2024 को अपलोड वीडियो में इसे, न्यूयॉर्क न्यूयार्क में हुई इंडिया डे परेड का बताया गया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने वायरल तस्वीरों को अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 सितंबर 2024 को शेयर किया है।
वायरल कोलाज से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट को कवर करने वालीं दैनिक जागरण की वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह सभी तस्वीरें पुरानी है, हालिया गड़तंत्र दिवस की नहीं।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘Avnika’ की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि इस पेज को सात लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सैफ अली खान की वायरल तस्वीर साल 2012 की है, जब उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर न्यूयॉर्क परेड में ग्रैंड मार्शल के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उसी तस्वीर को अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। वहीं, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल की तस्वीरें अगस्त 2024 की है, जब दोनों ने न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड हिस्सा लिया था। पुरानी तस्वीरों को अब भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : सैफ अली खान की यह तस्वीर हालिया है और उन्होंने रिपब्लिक डे परेड में हिस्सा लिया है।
- Claimed By : FB Page- Avnika
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|