schema:text
| - Last Updated on जुलाई 6, 2022 by Neelam Singh
सारांश
फेसबुक पर प्रचारित एक पेज पर यह दावा किया जा रहा है कि पेट के कैंसर को मात्र 7 दिनों में ठीक किया जा सकता है। जब हमने इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया तब पाया कि यह दावा पूरी तरह असत्य है।
दावा
एक सोशल मीडिया पेज द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि पेट के कैंसर को मात्र 7 दिनों में ठीक किया जा सकता है। एक वीडियो द्वारा एक दंपति को दिखाया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि कैंसर को मात्र 7 दिनों में ठीक कर दिया गया।
तथ्य जांच
कैंसर क्या है ?
American Cancer Society द्वारा शरीर में कैंसर तब शुरु होता है, जब कोशिकाएं अनियंत्रित रुप से विकसित होने लगती हैं। शरीर के लगभग किसी भी हिस्से में कोशिकाएं कैंसर बन सकती हैं, और फिर शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैल सकती हैं। कैंसर दो प्रकार के होते हैं। पहला- जो शरीर के किसी एक स्थान पर होते हैं और दूसरा जो शरीर के स्थान पर होने के बाद अन्य हिस्सों में पलायन कर जाते हैं।
पेट का कैंसर क्या है ?
पेट को तीन भागों में बांटा जाता है। पहला- कार्डिया, दूसरा- फंडस और तीसरा- कॉर्पस। कॉर्पस को ही पेट का मुख्य भाग कहा जाता है। पेट के कैंसर कई वर्षों में धीरे-धीरे विकसित होते हैं। पूर्णतः कैंसर के रुप में विकसित होने से पहले पेट के अंदरूनी परत (म्यूकोसा) में अक्सर पूर्व-कैंसर परिवर्तन होते हैं। ये शुरुआती परिवर्तन शायद ही कभी लक्षण पैदा करते हैं इसलिए वे अक्सर ज्ञात नहीं होते हैं।
पेट के कैंसर के निम्नलिखित प्रकार होते हैं।
- एडेनोकार्सिनोमा पेट के अधिकांश कैंसर (लगभग 90% से 95%) एडेनोकार्सिनोमा के होते हैं। ये कैंसर पेट की अंदरूनी परत (म्यूकोसा) में ग्रंथि कोशिकाओं से विकसित होते हैं।
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर (जीआईएसटी) असामान्य ट्यूमर पेट की दीवार में कोशिकाओं के बहुत शुरुआती रूपों में शुरू होते हैं।
- न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (कार्सिनोइड सहित) पेट या पाचन तंत्र के अन्य हिस्सों के कोशिकाओं में शुरू होते हैं।
क्या कैंसर को पूर्णतया ठीक किया जा सकता है?
नहीं। शोधकर्ताओं द्वारा निरन्तर कैंसर के इलाज की खोज की जा रही है। कैंसर का उपचार मुख्यतया कैंसर कोशिकाओं को ख़त्म करना होता है हालाँकि उपचार के दौरान कुछ कोशिकाएं (cells ख़त्म नहीं हो पाते और दोबारा से कैंसर होने का खतरा बना रहता है अतः ये कहना की कैंसर को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है गलत होगा।
शुद्धि क्लीनिक में कॉल करने पर उन्होंने दावे के साथ कहा, “हमारे यहां हर तरह के कैंसर का इलाज होता है, जिसके लिए हर तरह के एक्सपर्ट हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये है फिर बाकि आगे के लिए कैंसर की स्थिति के अनुसार इलाज होता है। उन्होंने बताया कि हमारी शाखा हर जगह उपल्बध है, जिसे पिनकोड द्वारा सर्च करके नजदीकी क्नीलिक का पता लगाया जा सकता है।” क्लिनिक का दावा है कि उनके यहाँ हर चरण के कैंसर के लिए उपचार उपल्बध है।
पारस अस्पताल, पटना, के सीनियर कंसल्टेंट एवं कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. अभिषेक आनंद बताते हैं कि, “कैंसर का इलाज उसके स्टेज, मरीज की उम्र और अन्य कई कारणों पर निर्भर करता है। कैंसर को मात्र 7 दिनों में ठीक नहीं किया जा सकता। यद्यपि नई तकनीकों के कारण कैंसर का इलाज सुलभ और दर्द रहित हुआ है लेकिन कैंसर को ठीक होने में सात दिन से बहुत ज्यादा वक्त लगता है।”
इसलिए सोशल मीडिया में किया जा रहा दावा पूरी तरह असत्य है।
|