schema:text
| - Fact Check : यूपी सरकार की युवा साथी योजना के नाम पर फ्री लैपटॉप का फर्जी लिंक वायरल
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं के लिए चलाये जाने वाली युवा साथी योजना के नाम पर यह फर्जी क्लिकबेट यूआरएल बनाया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
- By: Umam Noor
- Published: Dec 23, 2024 at 05:23 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वक्त- वक्त पर छात्रों के लिए फ्री लैपटॉप योजना के नाम पर फर्जी पोस्ट वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में एक लिंक को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि 8वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ-साथ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा छात्रों को योजना 2024-25 के तहत फ्री में लैपटॉप दिया जायेगा।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं के लिए चलाये जाने वाली युवा साथी योजना के नाम पर यह फर्जी क्लिकबेट यूआरएल बनाया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
क्या हो रहा है वायरल ?
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर भी कई यूजर्स ने मैसेज कर इस पोस्ट की सच्चाई को बताने का अनुरोध किया है।
वायरल पोस्ट में लिखा है, ”निशुल्क स्मार्ट टैबलेट योजना 2024-25 के लिए आवेदन करें! क़वीं, 10वी और 12वी पास छात्रों के साथ-साथ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा छात्रों को स्मार्ट टैबलेट मिलेगा। डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास के लिए यह योजना आपके लिए है। आवेदन के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फोर्म लिंक।”
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने इस लिंक के साथ दिए गए यूआरएल पर क्लिक किया। newtabletyojana के इस यूआरएल को क्लिक करने पर हम ”yearjobs.xyz” नाम की वेबसाइट पर पहुंच गए। बता दें की जिन वेबसाइट के यूआरएल में xyz या abc जैसे शब्द एकसाथ लिखे हों उन वेबसाइट के सही होने पर हमें संदेह करना चाहिए।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने yearjobs.xyz को अच्छे से चेक किया। इसमें हमें अपनी जानकारी भरना का विकल्प दिखा, जिसके जरिये लोगों का डेटा जमा किया जा रहा था।
इसी वेबसाइट पर हमें उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं के लिए चलाये जाने वाली ‘युवा साथी’ योजना का लोगो नजर आया। हालांकि, युवा साथी की आधिकारिक वेबसाइट yuvasathi.in है। आधिकारिक वेबसाइट के लोगो का इस्तेमाल करते हुए फर्जी वेबसाइट चलाई गई है।
गो डैडी वेबसाइट पर ‘WHOIS डेटाबेस’ की जांच करने पर हमने पाया कि वेबसाइट को 29 नवंबर 2024 को रजिस्टर किया गया है।
वहीं, रजिस्ट्रार इन्फॉर्मेशन में दिए गए नाम में ‘चीप नेम’ लिखा हुआ है।
पड़ताल के दौरान हमें कई ऐसी रिपोर्ट्स मिली, जिनके मुताबिक कई राज्य सरकारें जैसे यूपी और राजस्थान अपने-अपने स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स को लैपटॉप या फिर टैबलेट दे रही हैं। हालांकि, यह योजना सभी छात्रों के लिए नहीं है।
इससे पहले भी इस तरह के कई फर्जी लिंक वायरल हो चुके हैं, जिनके बारे में साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल का कहना है, ”ऐसे लिंक क्लिकबेट होते हैं। इस तरह के लिंक्स को डेटा जमा करने के लिए आम तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इन लिंक्स पर क्लिक करते ही आप किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, ताकि उस वेबसाइट पर व्यूज आ सके। कई बार इस तरह के लिंक्स का इस्तेमाल सिस्टम में मैलवेयर डालने के लिए भी किया जाता है। मैलवेयर के जरिए सिस्टम का कंट्रोल हासिल कर बड़ी ही आसानी से फ्रॉड किया जा सकता है।”
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से युवाओं के लिए चलाये जाने वाली युवा साथी योजना के नाम पर यह फर्जी क्लिकबेट यूआरएल बनाया गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए।
- Claim Review : 8वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ-साथ ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा छात्रों को योजना 2024-25 के तहत फ्री में लैपटॉप दिया जायेगा।
- Claimed By : Tipline user
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|