schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
बाइक चला रहा आदमी मुस्लिम है, जिसने लव जिहाद में अपनी पत्नी/प्रेमिका को मार डाला.
Fact
वायरल फोटो मिस्त्र की है. फोटो में बाइक के पीछे कोई डेड बॉडी नहीं, बल्कि एक पुतला बंधा हुआ है.
“उसका अब्दुल सब से अलग था“, इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली फोटो काफी वायरल है. फोटो में एक आदमी सड़क पर बाइक से कहीं जाता हुआ दिख रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसके पीछे वाली सीट पर इंसान की एक लाश बंधी है. ‘बॉडी’ को बोरी में पैक है और उसका सिर्फ एक पैर बाहर निकला नजर आ रहा है.
कटाक्ष करते हुए फोटो को ‘लव जिहाद’ से जोड़ा जा रहा है. फोटो के साथ अप्रत्यक्ष रूप से ये दावा किया गया है कि बाइक चला रहा आदमी मुस्लिम है, जिसने अपनी पत्नी या प्रेमिका को मार डाला. फेसबुक और ट्विटर पर यह सांप्रदायिक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें मिस्त्र की वेबसाइट Cairo24 की एक खबर मिली. 2 जून 2023 को प्रकाशित हुई इस खबर में बताया गया है कि वायरल फोटो मिस्त्र की राजधानी काहिरा की है. खबर के अनुसार, सोशल मीडिया पर इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा था कि बाइक चला रहा आदमी डेड बॉडी को बांध कर ले जा रहा है.
मिस्त्र की आंतरिक मंत्रालय की जांच में पता चला था कि बाइक के पीछ डेड बॉडी नहीं, बल्कि कपड़ो की दुकानों में रखा जाने वाला पुतला बंधा था. आदमी पुतले को एक दुकान पर डिलीवर करने जा रहा था. इसी दौरान किसी ने उसकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. Cairo24 ने अपनी एक अन्य रिपोर्ट में भी सोर्सेज के हवाले से बताया है कि बाइक पर पुतला बंधा है, न कि कोई लाश.
मिडिल ईस्ट को कवर करने वाली मीडिया संस्था Alarabiya ने भी फोटो को लेकर खबर छापी है और बताया है कि बाइक के पीछे पुतला बंधा था. इसके साथ ही हमें रिवर्स सर्च से Mohammed Nasr नाम की फेसबुक प्रोफाइल मिली.
नसर ने वायरल फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह उन्हीं की फोटो है, जिसे गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि उनकी बाइक पर पुतला बंधा हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर डेड बॉडी बताया जा रहा है.
नसर का कहना है कि इस पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पोस्ट में उन्होंने उस दुकान का नाम भी बताया है, जहां उन्हें यह पुतला डिलीवर करना था. साथ ही पोस्ट में उन्होंने अपना फोन नंबर भी लिखा है. इसके अलावा, नजर ने Samah Emad नाम की एक महिला का फेसबुक वीडियो भी शेयर किया है जो अरबी में वायरल फोटो की सच्चाई बता रही है.
महिला ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में बाइक वाले व्यक्ति का बताकर एक फोटो शेयर किया है. फोटो में एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा नजर आ रहा है. यह बाइक देखने में कुछ-कुछ वैसी ही लग रही है जो वायरल फोटो में हैं.
यह भी पढ़े…बिहार में लड़की के साथ हुई छेड़खानी का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से जोड़कर हुआ वायरल
समाह ईमद की प्रोफाइल के अनुसार, वह मिस्त्र की Suez University में जनसंपर्क विषय पढ़ाती हैं. पुष्टि करने के लिए हमने मोहम्मद नसर और समाह ईमद से संपर्क करने की कोशिश की है. अगर दोनों का जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि वायरल फोटो मिस्त्र की है, जिसे भारत में झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. फोटो में बाइक के पीछे कोई डेड बॉडी नहीं बल्कि एक पुतला बंधा हुआ है.
Our Sources
Reports of Cairo24, published on June 2, 2023
Report of Alarabiya, published on May 31, 2023
Facebook posts of Mohammed Nasr and Samah Emad
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 5, 2024
Runjay Kumar
October 16, 2023
Runjay Kumar
October 11, 2023
|