पाकिस्तान में सगे भाई-बहन की शादी के दावे से वायरल तस्वीर विज्ञापन की है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर पाकिस्तान की एक मैट्रिमोनियल साइट 'ZAWAJ Marriage Bureau' पर प्रदर्शित होने वाले एक विज्ञापन की है.
सोशल मीडिया पर मैरिड कपल की एक तस्वीर इस गलत दावे से वायरल है कि पाकिस्तान के कराची में एक भाई ने अपनी सगी बहन से शादी कर ली. ग्राफिक में पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट ARY NEWS का एक लोगो भी है.
बूम ने जांच में पाया कि यह वायरल तस्वीर पाकिस्तान की एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट 'ZAWAJ Marriage Bureau' पर प्रदर्शित होने वाले ऐड की है.
वायरल ग्राफिक में अलग-अलग पोज वाली दो तस्वीरें हैं और ग्राफिक में लिखा है, 'पाकिस्तान में कराची में भाई ने अपनी ही सगी बहन से निकाह करके सबको चौंका दिया, कहा हमारी कौम में सब जायज है.
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स पर यह तस्वीर वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर में पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट ARY NEWS का लोगो था. बूम ने ARY NEWS की वेबसाइट और उनके सोशल मीडिया हैंडल्स (एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर वायरल तस्वीर के साथ इस खबर को सर्च किया लेकिन हमें कोई भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो.
इसके बाद बूम ने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए गूगल लेंस से इसे सर्च किया तो पाया कि यह पाकिस्तान की एक मैट्रियमोनियल वेबसाइट 'ZAWAJ – Marriage Bureau' पर प्रदर्शित होने वाले एक विज्ञापन की डिस्प्ले तस्वीर है.
ZAWAJ – Marriage Bureau की वेबसाइट पर इन वायरल ग्राफिक वाली दोनों तस्वीरों को देखा जा सकता है. यहीं से वायरल तस्वीरों के साथ झूठा दावा किया गया है.
ZAWAJ – Marriage Bureau के फेसबुक पेज पर इसका पता सियाल कोट बताया गया है. पेज के बायो में लिखा गया, 'जवाज पर अपना परफेक्ट मैच मिलाएंं, जो पाकिस्तान के बेहतरीन मैट्रिमोनियल वेबसाइट में से एक है. अपनी मुनासिब जोड़ी आसानी से मुल्कों में तलाश करें.'
'ज़वाज' एक अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ शादी या विवाह होता है.