schema:text
| - Fact Check : झारखंड में हुए लाठीचार्ज के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया गया वायरल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की। यह फर्जी साबित हुआ।
By: Ashish Maharishi
-
Published: Feb 4, 2025 at 05:59 PM
-
नई दिल्ली (Vishvas News)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया में कई प्रकार की फर्जी पोस्ट भी वायरल होती रही हैं। अब एक वीडियो को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने महाकुंभ स्नान में आए लोगों की लाठियों से पिटाई की। वीडियो में पुलिस को कुछ लोगों पर लाठियां बरसाते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की। यह फर्जी साबित हुआ। झारखंड में हुई घटना के वीडियो को महाकुंभ का बताकर झूठ फैलाने की कोशिश की गई।
क्या हो रहा है वायरल
Md Akbar Khan नाम के एक फेसबुक यूजर ने 3 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट किया। इसके साथ लिखा गया, “उतर प्रदेश पुलिस कुछ इस तरह स्वागत करती हुई जिरीपूरी तरह से फ्लॉप हो चुके है महाकुंभ स्नान मे स्नानार्थी का इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस स्वागत करती है। ये है उत्तर प्रदेश सरकार का महाकुंभव्यवस्था गुंडाराज।”
इसके अलावा वीडियो के ऊपर लिखा गया, “उतर प्रदेश पुलिस महाकुंभ में आए हुए लोगों को कुछ इस तरह स्वागत कर रही है शर्म आनी चाहिए। योगी जी एक तरफ फूल बरसा रहे हैं और एक तरफ लाठियां गिरवा रहे हैं।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने डेढ़ मिनट के वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें यह वीडियो संतोष सिंह नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला। 2 जनवरी को अपलोड इस वीडियो के साथ लिखा गया कि वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दन जी से आग्रह है बैंक मोड़ पुलिस पर कार्रवाई हो।
यहां से क्लू लेकर हमने गूगल ओपन सर्च टूल के जरिए बैंक मोड़ पुलिस के बारे में सर्च किया। सर्च के दौरान हमें पता चला कि झारखंड के धनबाद में बैंक मोड़ नाम से थाना है। इसके आधार पर हमने सर्च को आगे बढ़ाया।
हमें वायरल वीडियो बिरसा भारत 24 नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो के साथ लिखा गया, “धनबाद में इंसाफ मांगने वालों पर लाठीचार्ज इंसाफ मांगने गए लोगों पर हो गया लाठीचार्ज मामूली बात पर रवि राय की हत्या, बवाल धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की घटना।”
अब तक की पड़ताल से यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो प्रयागराज का नहीं, बल्कि झारखंड के धनबाद का है। जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने कुछ न्यूज रिपोर्ट को सर्च किया।
कीवर्ड से सर्च करने पर हमें प्रभात खबर की वेबसाइट पर एक जनवरी को प्रकाशित एक खबर मिली। इसमें विस्तार से बताया गया, “धनबाद-बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया विकास नगर में मामूली बात पर दो युवकों के बीच विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे का सिर नाले में दबाकर हत्या कर दी। मृतक बैंकमोड़ कर्बला रोड निवासी रवि कुमार राय था। हत्या का आरोप मनईटांड़ छठ तालाब निवासी आकाश कुमार शर्मा पर लगा है। वारदात के बाद आरोपी आकाश ने बैंकमोड़ थाना पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। मृतक के परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया। लोगों को सड़क से हटाने के लिए थाना प्रभारी लव कुमार समेत पुलिस के अन्य जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया।”
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, धनबाद के संपादकीय प्रभारी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी को धनबाद में मटकुरिया विकास नगर के पास एक युवक की मौत हुई थी। तभी सड़क जाम के दौरान पुलिस ने लाठी चलाई थी।
जांच के अंत में हमने Md Akbar Khan नाम के यूजर की जांच की । इसी ने फर्जी पोस्ट को शेयर किया था। यूजर को करीब छह हजार लोग फॉलो करते हैं। यह कोलकाता में रहता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में महाकुंभ में लाठीचार्ज का बताकर जिस वीडियो को वायरल किया गया, वह झारखंड का साबित हुआ। झारखंड के धनबाद में एक जनवरी को पुलिस ने कुछ लोगों पर लाठीचार्ज किया था। उसी दौरान के वीडियो को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Claim Review : कुंभ में आए लोगों पर लाठीचार्ज
-
Claimed By : FB User Md Akbar Khan
-
Fact Check : भ्रामक
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|