schema:text
| - सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की एक क्लिप वायरल हो रही है. वीडियो में गडकरी कतिथ तौर पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं.
दावा: एंकर सवाल करती हैं कि, राहुल गांधी को आप किस तरह से देखते हैं ? इसके जवाब में नितिन गडकरी कहते दिख रहे हैं 'दूर से मैं जिनको छोटा समझ रहा था, उनके नज़दीक जाकर पता चला कि वह बहुत बड़े हैं.'
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. इस वीडियो में छेड़छाड़ की गई है.
असली वीडियो में नितिन गडकरी ने यह जरूर बोला है कि, "मैं जिनको छोटा समझ रहा था, उनके नज़दीक जाकर पता चला कि वह बहुत बड़े हैं."
लेकिन उन्होंने यह बात सिर्फ राहुल गांधी या किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बोली.
असली वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एंकर नितिन गडकरी से सवाल करती हैं कि 'राहुल गांधी को आप किस तरह से देखते हैं ? '
इसके जवाब में नितिन गडकरी कहते हैं, "मैं सबको अच्छी तरह से देखता हूं, दिल्ली में आने के बाद मैंने एक बात का अनुभव किया कि अलग-अलग प्रकार के लोगों को मिला मैं, क्रिकटर्स, फिल्म एक्टर्स, बिल गेट्स से लेकर दुनिया भर के लोगों को मिला मैं, तो मैंने एक बात देखी जिन लोगो को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था, उनके नजदीक जाने के बाद पता चला की वह छोटे हैं, और दूर से मैं जिन्हें छोटा समझ रहा था वह बड़े हैं. "
इसके बाद हमने BBC हिंदी के आधिकारिक Youtube चैनल पर यह पूरा इंटरव्यू सर्च किया और पाया कि पूरे इंटरव्यू में नितिन गडकरी से यह सवाल 26:50 मिनट पर पूछा गया है.
जिसका जवाब BBC के Youtube शार्ट से मेल खाता है ना की वायरल क्लिप से.
निष्कर्ष: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एडिटेड वीडियो इस दावे से वायरल है कि वे राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
|