About: http://data.cimple.eu/claim-review/a967c36ca57c3c10ffb2164de134dd8dd9c4414bd77d87f8d84431b3     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Fact Check: लेबनान का पुराना वीडियो गाजा पट्टी पर मिसाइल हमले के दावे के साथ वायरल विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो लेबनान का है और इसका हालिया इजरायल हमास युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है। - By: Pallavi Mishra - Published: Dec 4, 2023 at 02:53 PM नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रहे हालिया हमलों के बीच इससे जुड़े कई दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक धमाका होता है और पूरा इलाका दहल जाता है और सफेद धुएं से भर जाता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह गाजा पट्टी का वीडियो है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो लेबनान का 2020 का है। इसका हालिया इजरायल हमास युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है। क्या है वायरल पोस्ट में? फेसबुक यूजर ‘ठाकुर आयुष प्रताप सिंह’ ने 14 नवंबर को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए गाजा पट्टी का नाम बिगाड़ते हुए लिखा, “गांजा fatti”. पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें। पड़ताल अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो को तलाश करना शुरू किया। सर्च में हमें वायरल वीडियो न्यूज वेबसाइट एनबीसी न्यूज यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त 2020 को पब्लिश मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था: “Massive Explosion In Lebanon Kills Dozens, Injures Thousands.” हमें इस वीडियो के अंश ग्लोबल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी 8 अगस्त 2020 को अपलोड मिला। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा था, “The moment of the massive explosion that rocked the Lebanese capital Beirut, killing more than 137 people and injuring thousands, was captured in high definition by a shop owner who was recording when the blast hit. Video shows smoke rising from Beirut’s port with small sparks being seen in what is believed to be fireworks that were set off by the blaze. According to reports, fireworks were stored in the same warehouse where 2,750 tons of ammonium nitrate had previously been stored. After several seconds of recording, a massive explosion bursts outwards, which then moves outwards towards where the shop owner is, the resulting shockwave impacting multiple buildings in the process. (लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट के क्षण को एक दुकान के मालिक ने हाई डेफिनेशन में कैद कर लिया, जो विस्फोट के समय रिकॉर्डिंग कर रहा था। इस विस्फोट में 137 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए। वीडियो में बेरूत के बंदरगाह से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है और माना जा रहा है कि आतिशबाजी में छोटी-छोटी चिंगारियां दिखाई दे रही हैं, जो आग लगने के कारण लगी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतिशबाजी का भंडारण उसी गोदाम में किया गया था, जहां पहले 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा गया था। रिकॉर्डिंग के कई सेकंड के बाद, एक बड़ा विस्फोट बाहर की ओर होता है, जो फिर बाहर की ओर बढ़ता है जहां दुकान का मालिक होता है, जिसके परिणामस्वरूप होने वाली शॉकवेव इस प्रक्रिया में कई इमारतों को प्रभावित करती है।)” हमने इस विषय में इजरायली फैक्ट चेकिंग संगठन, द व्हिसल में मुख्य शोधकर्ता और विदेशी संबंध प्रबंधक उरिया बार-मीर से संपर्क साधा। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि वीडियो गाजा का नहीं है। इजरायल हमास संघर्ष को लेकर तजा जानकारी जागरण की इस खबर में पढ़ी जा सकती है। विश्वास न्यूज ने इजरायल हमास युद्ध के बाच आई मिसइन्फॉर्मेशन को लेकर कई फैक्ट चेक किये हैं। उन्हें यहां देखा जा सकता है। भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ठाकुर ‘आयुष प्रताप सिंह’ की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर ‘के लगभग 4 हजार फॉलोअर्स हैं। यूजर लखनऊ का रहने वाला है। निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो लेबनान का है और इसका हालिया इजरायल हमास युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है। - Claim Review : गाजा पट्टी पर हमले का फुटेज - Claimed By : फेसबुक यूजर 'ठाकुर आयुष प्रताप सिंह' - Fact Check : झूठ पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • English
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software