सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि केरल के वायनाड में एक मंदिर को मांस की दुकान में तब्दील कर दिया गया है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सांसद थे.
क्या कह रहे हैं यूजर्स ?: लोगों ने इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया है, "केरल के वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्राइन ने चार साल पहले हिंदुओं के बड़े मंदिर श्रीसीताराम मंदिर पर मुसलमानों का कब्जा रजिस्टर्ड करा दिया था. अब तो कांग्रेसी ब्राह्मण क्षत्रिय बहुत खुश हो चुके होंगे. सब लोग भाजपा को ही वोट दें."
क्या ये दावे सच हैं?: वीडियो को गलत तरीके से भारत और 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है. दरअसल यह मामला पाकिस्तान का है, जहां एक ऐतिहासिक मंदिर को चिकन शॉप में तब्दील कर दिया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया ? : YouTube पर "सीता राम मंदिर चिकन शॉप" जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल करने पर, हमें 'MyNation' नाम के एक अनवेरिफाइड चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में इसी मंदिर के जैसे विजुअल्स दिखाए गए थे. यह वीडियो 16 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया था और इसका टाइटल था, "पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में सीता-राम मंदिर को चिकन शॉप में बदलने से आक्रोश फैल गया."
मंदिर के अंदर चिकन शॉप के विजुअल्स दिखाते हुए कहा गया कि यह वीडियो देश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को उजागर करता है.
टीम वेबकूफ को एक YouTube यूजर द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक VLOG मिला, जिसमें मंदिर के अंदर और बाहर के विजुअल्स दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो में बक्सों में बंद मुर्गियां भी देखी जा सकती थीं.
यह वीडियो 25 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया था.
न्यूज रिपोर्ट: Asianet Newsable में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमदपुर सियाल में ऐतिहासिक सीता-राम मंदिर को बदल देने से बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा हुआ है. ऐतिहासिक महत्व वाला यह मंदिर एक सदी पहले बनाया गया था.
मंदिर के बारे में: The Friday Times नाम के एक पाकिस्तानी अखबार ने अपने एक आर्टिकल में इस मंदिर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया था.
इसमें कहा गया कि यह मंदिर झांग जिले में स्थित है और यह 19वीं शताब्दी के वास्तुकला के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. हालांकि, कई सालों से अनदेखी की वजह से अब यह ढहने की कगार पर है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर की इमारत को स्नूकर क्लब (Snooker Club) के लिए लीज पर दिया गया था.
विजुअल्स की गूगल मैप पर जांच: वायरल वीडियो के कीफ्रेम की तुलना GoogleMaps पर मौजूद मंदिर के विजुअल्स से करने पर, हमने पाया कि दोनों मंदिर एक ही हैं.
निष्कर्ष: यह साफ है कि पाकिस्तान के मंदिर को केरल के वायनाड का मंदिर बताकर गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)