Authors
Claim
महाकुंभ में भगदड़ कराने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें। ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: पाकिस्तान में हुई बस दुर्घटना का वीडियो महाकुंभ से जोड़कर वायरल
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो यह साबित करती हो कि पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे ये लोग महाकुंभ में मची भगदड़ के जिम्मेदार हैं।
अब हमने क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान ऐसा ही वीडियो हमें 23 जनवरी 2025 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आया। इससे इतना स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना से पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है।
प्राप्त वीडियो में कैदी के रूप में नजर आ रहे तीनों व्यक्तियों की पोशाक पर राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव लिखा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही इस लंबे वीडियो में तीनों व्यक्ति और साथ में चल रहे अन्य लोग “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” गाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आगे नजर आता है कि वे एक स्थान पर रुकते हैं और साथ चल रहा व्यक्ति उनसे पूछता है कि “आप राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव की वेशभूषा में प्रयागराज में क्यों घूम रहे हैं।” इसके जवाब में सुखदेव बना व्यक्ति कहता है कि “26 जनवरी आ रही है। देश को आजादी दिलाने में राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव का जो योगदान रहा है, उसे नौजवानों को याद दिलाने के लिए हम यहाँ गंगा किनारे पदयात्रा कर रहे हैं।” वे कहते हैं कि “हम सराय तहसील गाँव हरीसेनगंज के रहने वाले हैं।” वीडियो में वह व्यक्ति यह भी बताता है कि “हम यूट्यूब पर Dicky Bari नामक कॉमेडी चैनल चलाते हैं।”
जांच में आगे हमने यूट्यूब पर Dicky Bari नामक चैनल को सर्च किया। इस चैनल पर हमें वायरल क्लिप में दिख रहे लोगों के कई वीडियो नजर आये। 24 जनवरी 2025 को इस चैनल पर 4:23 मिनट लंबा इंटरव्यू वीडियो मिला। इस इंटरव्यू में भी वे तीनों कहते नजर आते हैं कि “राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव का बलिदान लोगों को याद दिलाने के लिए हम गंगा किनारे महाकुंभ में पदयात्रा कर रहे हैं।”
वीडियो में साक्षात्कर्ता यह कहता नजर आता है कि “आज 20 जनवरी है और 26 जनवरी आने वाला है। हम सिर्फ एक दिन शहीदों के बलिदान याद न करें बल्कि हमेशा याद रखें।” इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह वीडियो 20 जनवरी 2025 का है। इस चैनल पर पोस्ट किये गए अन्य वीडियो यहाँ और यहाँ देखें।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि महाकुंभ में राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव के कपड़ों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से घूम रहे यूट्यूबर्स का वीडियो, गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
पढ़ें: महाकुंभ 2025: बांग्लादेश का पुराना वीडियो प्रयागराज स्टेशन पर महाकुंभ के लिए आयी भीड़ का बताकर हो रहा वायरल
Result: False
Sources
Instagram post by bablu_birasat on 23rd january 2025.
Various posts by youtubers Dicky Bari.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z