Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
फेसबुक,ट्विटर समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में दो CRPF जवानों की तस्वीर है, दोनों तस्वीरों की तुलना करते हुए बताया जा रहा है कि 2012 में CRPF जवानों की वर्दी कैसी थी और अब 2021 में वह किस तरह तकनीक से लैस हो चुकी है।
CrowdTangle से मिले आंकड़े बताते हैं कि इस तस्वीर को सबसे पहले 1 जनवरी को फेसबुक पर शेयर किया गया था जिसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई।
Twitter पर भी इस तस्वीर को काफी शेयर किया गया है। तो वहीं Sharechat पर भी लोग इस तस्वीर को पोस्ट कर रहे हैं।
इन दोनों तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि यह दोनों ही तस्वीर CRPF जवानों की ही है। पहली तस्वीर साल 2012 की है, जिसमें CRPF का एक जवान कश्मीरी महिला से बात कर रहा है। यह तस्वीर Alamy की वेबसाइट पर मौजूद है।
वहीं दूसरी तस्वीर में दिख रहा जवान CRPF Valley QAT (Quick Action Team) का सदस्य है। अपनी ड्यूटी कर रहे इस जवान की तस्वीर जनवरी 2021 में राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ली गई थी। यह तस्वीर Getty Images की वेबसाइट पर देखी जा सकती है
हमारी पड़ताल में हमने पाया कि यह दोनों तस्वीरें CRPF के दो अलग सेनाबलों की हैं। आपको बता दें कि CRPF कमांडो की वर्दी बाकी सेनाबलों से अलग होती है।
CRPF की Valley QAT (quick action team), जम्मू-कश्मीर में संचालन करती है। इस सेनाबल का काम आतंकियों को मार गिराना है। यह प्रशिक्षित कमांडो की एक टीम है, जो भारतीय सेना और जम्मू और कश्मीर पुलिस के साथ काम करती है। इस दस्ते ने सिर्फ 26 ऑपरेशनों में 50 वीरता पुरस्कार अर्जित किए हैं।
CRPF की वर्दी में हाल में कोई भी बदलाव नहीं किए गए हैं न ही इस संबंध में कोई जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। दिसंबर 2021 में हुई CRPF की Passing out परेड में भी अलग-अलग दस्तों की वर्दी देखी जा सकती है।
शेयर की जा रही दोनों तस्वीरें CRPF के दो अलग-अलग दस्तों की हैं। पहली तस्वीर 2012 की है जहां जम्मू-कश्मीर में तैनात CRPF जवान एक महिला से पूछताछ कर रहा है तो वहीं दूसरी तस्वीर जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस के समारोह की सुरक्षा में तैनात CRPF valley QAT के कमांडो की है।
Read More: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नहीं है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो
Alamy: https://bit.ly/3mUlJuF
Getty Images: https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/commando-on-high-alert-ahead-of-republic-day-celebration-at-news-photo/1230740806?adppopup=true
CRPF Website: https://crpf.gov.in/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
October 8, 2024
Runjay Kumar
August 2, 2024
Komal Singh
July 15, 2024