schema:text
| - Fact Check: मोहल्ले में लगी आग का यह वीडियो आगरा का नहीं, दिल्ली का है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहल्ले में भयंकर आग और अफरातफरी का माहौल दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह आगरा की घटना है, लेकिन विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि यह वीडियो दरअसल फरवरी 2024 में दिल्ली के अलीपुर इलाके में लगी आग का है।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Jan 13, 2025 at 01:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मोहल्ले में लगी आग के बीच अफरातफऱी का माहौल देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आगरा का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो आगरा का नहीं है। यह वीडियो असल में फरवरी 2024 में दिल्ली के अलीपुर इलाके में लगी भयानक आग का है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
Lovekush Gurjar नाम के फेसबुक यूजर ने 12 जनवरी को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”आगरा में पूरा मोहल्ला जल गया।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें यह वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फरवरी 2024 में अपलोड मिला, जहाँ इसे दिल्ली का बताया गया।
कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर पता चला कि 15 फरवरी 2024 को दिल्ली के अलीपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई थी। बताया गया कि आग अलीपुर के दयालपुर मार्केट स्थित फैक्ट्री में लगी थी।
गूगल मैप्स से ढूंढ़ने पर हमें यह जगह मिली, जो हूबहू वायरल वीडियो से मिलती है।
हमने इस विषय में पुष्टि के लिए इसी गली में स्थित एक कन्फेक्शनरी स्टोर पीयूष कन्फेक्शनरी के मालिक सचिन कुमार से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह उनकी ही गली का वीडियो है, जब फरवरी 2024 में ये हादसा हुआ था। सचिन ने हमारे साथ वहां की लेटेस्ट तस्वीर भी सांझा की।
इसके बाद हमने कीवर्ड्स की मदद से ढूंढा कि क्या आगरा में हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना हुई है? हमें कहीं भी ऐसी कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं मिली।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Lovekush Gurjar के 5000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहल्ले में भयंकर आग और अफरातफरी का माहौल दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह आगरा की घटना है, लेकिन विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि यह वीडियो दरअसल फरवरी 2024 में दिल्ली के अलीपुर इलाके में लगी आग का है।
- Claim Review : Fact Check: मोहल्ले में लगी आग का यह वीडियो आगरा का है
- Claimed By : FB User Lovekush Gurjar
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|