schema:text
| - सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टोपी पहने एक शख्स 'हिंदू समुदाय' के लोगों को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कहता दिख रहा है.
वह क्या कह रहा है: खुद को मुस्लिम बताते हुए शख्स अयोध्या में हिंदुओं को 'दोगला' कहता है और दावा करता है कि अगर राहुल गांधी सत्ता में आए होते तो मुसलमानों को आरक्षण देते.
शख्स कहता है, 'अगर किसी नेता ने हमारे लिए मस्जिद बनवाई होती तो हम उसे पूरी जिंदगी वोट देते, लेकिन आपने मोदी को वोट नहीं दिया, जबकि मोदी ने आपके लिए सबकुछ कर दिया है.'
राम मंदिर के उद्घाटन के कुछ महीनों बाद लोकसभा चुनाव हुए, जिनमें अयोध्या से बीजेपी के प्रत्याशी की हार हुई. इसी क्रम में ये दावा किया जा रहा है.
क्विंट को अपने व्हाट्सएप टिपलाइन पर इस वीडियो का सच जानने के लिए कई सवाल भेजे गए.
लेकिन?: वीडियो में दिख रहे शख्स कंटेंट क्रिएटर धीरेंद्र राघव हैं, जो कई तरह के किरदार निभाते हुए वीडियो बनाते हैं.
हमें सच्चाई का पता कैसे चला: टीम वेबकूफ ने पहले भी इसी कंटेंट क्रिएटर के एक वीडियो की पड़ताल की है. पहले इसी क्रिएटर के वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते एक पाकिस्तानी शख्स का बताकर शेयर किया गया था.
हमने धीरेंद्र राघव के इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया, जिसमें यूजरनेम 'dhirendra_raghav_79' था. हालांकि, हमें यह वीडियो उनके अकाउंट पर नहीं मिला.
हमने इंटरनेट आर्काइविंग वेबसाइट archive.is पर उनके अकाउंट के आर्काइव्ड वर्जन की जांच की. यहां, हमने वायरल वीडियो का एक थंबनेल देखा, जिससे पता चलता है कि वीडियो पहले चैनल पर था, लेकिन बाद में हटा दिया गया.
राघव के प्रोफाइल पर कई लोगों ने उस वीडियो को लेकर कमेंट किया है, जो उन्होंने चैनल से हटा लिया. यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर उन पर "धार्मिक सद्भाव को भड़काने और तोड़ने" और "नफरत भड़काने" का आरोप लगाया था.
प्रोफाइल देखने पर साफतौर पर समझ आ रहा है कि राघव एक एक्टर हैं और स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं.
निष्कर्ष : मतलब साफ है, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा शख्स मुस्लिम नहीं है. बल्कि एक कंटेंट क्रिएटर है, जिसने मुस्लिम व्यक्ति के भेष में वीडियो बनाया. अब वीडियो को एक मुस्लिम शख्स के असली वीडियो का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|