सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सुपरमार्केट के अंदर भरे पानी में मछलियां तैरती और छटपटाती दिख रही हैं.
क्या है दावा?: ये वीडियो चेन्नई (Chennai) में आई बाढ़ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो चेन्नई में मौजूद एक सुपरमार्केट के अंदर कहा है.
सच क्या है?: ये दावा सच नहीं है. वीडियो का चेन्नई बाढ़ से कोई संबंध नहीं है.
ये वीडियो साल 2018 का है और जॉर्जिया के तुबलीसी में मौजूद एक सुपरमार्केट का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्मस निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला.
ये वीडियो 'ViralHog' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 5 फरवरी 2018 का अपलोड किया गया था.
वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये घटना जॉर्जिया की है.
इसके अलावा, हमें 11 और 12 फरवरी 2018 की Mirror और Daily Mail पर पब्लिश रिपोर्ट्स मिलीं.
दोनों रिपोर्ट में यही वीडियो इस्तेमाल किया गया था और बताया गया था कि जॉर्जिया के तुबलिसी में मौजूद Carrefour नाम की एक सुपरमार्केट में एक्वेरियम टैंक टूट गया था.
इसके बाद, टैंक की मछलियां जमीन पर गिर गईं और उथले पानी में छटपटाने लगीं.
चेन्नई बाढ़ के बारे में: साइक्लोन मिचौंग हाल में ही बंगाल की खाड़ी में आया साइक्लोन है, जो 4 दिसंबर से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही मचा रहा है.
साइक्लोन की वजह से हुई भारी बारिश में चेन्नई में करीब 12 लोगों की जान चली गई है.
राज्य सरकार के मुताबिक, तमिलनाडु में सिर्फ दो दिनों में ही तीन महीने की बारिश हुई.
निष्कर्ष: सुपरमार्केट में तैरती मछलियों का 5 साल पुराना और जॉर्जिया का वीडियो चेन्नई बाढ़ से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)