schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का एक कोलाज शेयर कर दावा किया गया है कि इसमें दिखने वाली युवती नेपाली कलाकार निशा घिमिरे हैं, जो पूर्व मिस वर्ल्ड 2020 रह चुकी हैं. इस पोस्ट के ज़रिए कहा गया है कि हाल ही में लम्बी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया है.
एक ट्विटर यूजर प्रियंका मान ने इस पोस्ट को शेयर कर दावा किया है कि “जब आपका समय अच्छा हो ,स्थितियां और परिस्थितियां आपके हक में हो, उस वक्त सब कुछ भूलकर लोगो की मदद कीजिये न कि उन्हें अपना ओहदा और पावर याद दिलाने के हथकंडे अपनाये। नेपाली कलाकार #निशा_घिमिरे का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। ये खूबसूरत एक्ट्रेस मिस वर्ल्ड 2020 रह चुकी हैं”
यह पोस्ट ट्विटर और फेसबुक पर नेपाली कलाकार निशा घिमिरे का लंबी बीमारी के चलते निधन होने के दावे के साथ तेजी से वायरल हो रहा है
वायरल पोस्ट के आर्काइव को यहाँ देखा जा सकता है.
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने ‘निशा घिमिरे’ और उनसे सम्बंधित कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च किया. हमें 1 सितम्बर 2021 को नेपाल न्यूज़ द्वारा प्रकाशित निशा घिमिरे के निधन से सम्बंधित एक ख़बर मिली, जिसके अनुसार, 1 सितम्बर 2021 को नेपाल के नॉर्विक अस्पताल में निशा घिमिरे की मृत्यु हो गयी थी. इस रिपोर्ट मे बताया गया है कि निशा भारत के देहरादून में एक सड़क हादसे का शिकार हो गयी थीं. प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें 11 जून को नेपाल के नॉर्विक अस्पताल लाया गया था. 3 महीने तक चले इलाज के बाद निशा का सितम्बर 2021 को निधन हो गया था.
3 जनवरी 2023 को ‘द मराबी पोस्ट‘ में प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक, निशा पूर्व मिस नेपाल वर्ल्ड प्रतियोगिता की सेकंड रनर अप थीं, जबकि सोशल मीडिया पर इसके उलट दावा किया जा रहा है कि निशा वर्ष 2020 की मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोरोना के चलते मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन ही रद्द कर दिया था. वहीं, वर्ष 2021 में हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब अपने नाम किया था.
वायरल पोस्ट में जिस युवती को मिस नेपाल वर्ल्ड 2020 से सम्मानित अंग वस्त्र पहने देखा जा सकता है, वह निशा घिमिरे नहीं, बल्कि नम्रता श्रेष्ठा हैं.
हमने जब मिस वर्ल्ड नेपाल 2020 की विजेता के बारे में जानने का प्रयास किया तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिये पता चला की मिस नेपाल वर्ल्ड 2020 के ख़िताब को नम्रता श्रेष्ठा ने अपने नाम किया था.
हमारी पड़ताल में हमने पाया कि निशा घिमिरे पूर्व मिस वर्ल्ड नहीं थीं. वह पूर्व मिस नेपाल वर्ल्ड प्रतियोगिता की सेकंड रनर अप थीं, जिनका निधन वर्ष 2021 में नेपाल के नॉर्विक अस्पताल में हुआ था. सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
News Report published by Nepal News, on 1 Sep 2021
News Report published by The Morabi Post, on 3 Jan 2023
Website: Miss World/Nepal
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
October 10, 2024
JP Tripathi
September 7, 2024
Runjay Kumar
September 3, 2024
|