schema:text
| - मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाड़ी पर हमला करती भीड़ दिख रही है. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं, जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में आगे भीड़ को एक शख्स को पीटते भी देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: दावा है कि ये वीडियो मध्यप्रदेश में एक बीजेपी विधायक की पिटाई का है, जो धर्म के नाम पर वोट मांगने गए थे. दावे में आगे ये भी कहा गया है कि भ्रष्टाचार से परेशान होकर लोगों ने बीजेपी को सबक सिखाना शुरू कर दिया है.
सच क्या है?: ये वीडियो न तो मध्य प्रदेश का है और न ही वीडियो में जिस शख्स के साथ मारपीट हो रही है वो बीजेपी विधायक है.
वायरल वीडियो ओडिशा का है और ये घटना मार्च 2022 की है.
वीडियो में दिख रहे शख्स बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव हैं.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने InVID टूल का इस्तेमाल कर वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें 12 मार्च 2022 को Kalinga TV पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले विजुअल दिख रहे हैं.
यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
यहां से क्लू लेकर हमने घटना से जुड़ी रिपोर्ट के लिए गूगल पर कीवर्ड सर्च किया. इससे हमें Aaj Tak, Jansatta और Dainik Jagran जैसी कई वेबसाइटों पर घटना से जुड़ी रिपोर्ट मिलीं.
Aaj Tak की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के चिलिका विधानसभा से बीजू जनता दल के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव ने अपनी गाड़ी से चुनाव के लिए जमा हुई भीड़ को रौंद दिया था.
इस दुर्घटना में 7 पुलिसकर्मियों सहित 23 लोग घायल हुए थे. जिससे गुस्साई भीड़ ने प्रशांत जगदेव को पीट दिया था.
Jagran की 23 मार्च 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी प्रशांत जगदेव पर हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया गया था.
आप नीचे Kalinga TV और वायरल वीडियो के विजुअल की तुलना भी देख सकते हैं.
निष्कर्ष: साफ है कि डेढ़ साल से भी ज्यादा पुराना ये वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं बल्कि ओडिशा का है. इसके अलावा वीडियो में पिटता दिख रहा शख्स बीजेपी विधायक नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(At The Quint, we question everything. Play an active role in shaping our journalism by becoming a member today.)
|