schema:text
| - Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact checks doneFOLLOW US
Fact Check
Claim
उद्योगपति रतन टाटा ने अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान का जुर्माना भरने का किया ऐलान.
Fact
वायरल दावा फ़र्ज़ी है, रतन टाटा ने खुद ट्वीट करके इसका खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है. वायरल दावे में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारत का झंडा लेकर घूमने की वजह से राशिद खान पर आईसीसी ने 55 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया. इसके बाद उद्योगपति रतन टाटा ने राशिद खान का जुर्माना खुद भरने का ऐलान करते हुए 10 करोड़ देने की बात कह दी.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है, रतन टाटा ने खुद ट्वीट करके इसका खंडन किया है.
बीते 23 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में पाक को शिकस्त मिली. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए. वहीं, अफ़ग़ानिस्तान ने दो विकेट खोकर ही 283 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
फ़ेसबुक पर वायरल दावे से जुड़े से कई पोस्ट मौजूद हैं. पोस्ट में मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, “अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद राशिद खान सुर्खियों मे है. जिन्होंने जीत के बाद ग्राउंड पर तिरंगा लहराया था. अब कहा जा रहा है कि पाकिस्तान द्वारा शिकायत करने पर icc ने राशिद पर 55लाख का जुर्माना लगाया है. इस मामले को लेकर मशहूर बिजनेस मैन रत्न टाटा ने उदारता दिखाते हुए जुर्माने की राशि खुद भरने का एलान कर दिया है”.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे का ज़िक्र किया गया हो.
इसके बाद हमने उद्योगपति रतन टाटा के आधिकारिक X हैंडल को खंगाला तो हमें 30 अक्टूबर 2023 को किया गया एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में उन्होंने राशिद खान के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन ऐसी किसी भी खबर को फर्जी बताया है.
अंग्रेज़ी में किए गए ट्वीट में रतन टाटा ने लिखा था, “मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी को कभी भी किसी खिलाड़ी पर जुर्माना लगाने या इनाम देने का कोई सुझाव नहीं दिया है. मेरा क्रिकेट से कोई संबंध नहीं है. कृपया इस तरह के व्हाट्सएप्प फॉरवर्ड और वीडियोज पर तब तक भरोसा ना करें, जब तक वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न किए जाएं”.
इसके बाद हमने तिरंगा लेकर घूमने वाले दावे की भी पड़ताल की, लेकिन हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जबकि आमतौर पर ऐसा नहीं होता है कि इस तरह की ख़बर मीडिया का हिस्सा न बने.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है, रतन टाटा ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है.
Our Sources
Ratan Tata X account: Tweet on 30th Oct 2023
Komal Singh
August 6, 2024
Komal Singh
July 2, 2024
Komal Singh
July 2, 2024
|