schema:text
| - Fact Check: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का यह वीडियो महाकुंभ नहीं, अबू धाबी के मंदिर का है
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के महाकुंभ जाने को लेकर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। जिस वीडियो को महाकुंभ का बताया जा रहा है, वो असल में अबू धाबी के स्वामीनारायण अक्षरधाम ((BAPS) मंदिर का साल 2024 का है। जब दोनों अभिनेता अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के दौरान अबू धाबी के मंदिर गए थे। उसी वीडियो को अब हालिया बताकर महाकुंभ के नाम से गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
By: Jyoti Kumari
-
Published: Feb 13, 2025 at 05:33 PM
-
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दोनों महाकुंभ पहुंचे हैं और वीडियो वहीं का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया। असल में वायरल वीडियो अबू धाबी के स्वामीनारायण अक्षरधाम (BAPS) मंदिर का है, जिसे अब महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर ‘Rdx Bhaltu Kumar’ ने (आर्काइव लिंक) 13 फरवरी 2025 को वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”के ऊपर लिखा हुआ है, “सुपरस्टार टाइगर और अक्षय कुमार आया महाकुंभ।”
इंस्टाग्राम यूजर its_chhotu65 नई भी इस वीडियो शेयर किया है और लिखा है, “टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार प्रयागराज”
पड़ताल
सबसे पहले हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें कहीं भी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के महाकुंभ में जाने की कोई खबर नहीं मिली।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर दैनिक जागरण कि वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 9 अप्रैल 2024 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, “वीडियो फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ प्रमोशन के दौरान की है, जब अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अबू धाबी के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर अक्षरधाम (BAPS) दर्शन करने पहुंचे थे। उसी वीडियो को अब महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है।”
सर्च में वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीरें baps.org की वेबसाइट पर मिली। 8 अप्रैल 2024 को प्रकाशित आर्टिकल में वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इन्हे अबू धाबी के बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर का बताया गया है।
अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने भी वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 9 अप्रैल 2024 को किए गए पोस्ट में वीडियो को अबू धाबी अक्षरधाम (BAPS) हिन्दू मंदिर का बताया गया है।
वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी का सकती है।
वीडियो की पुष्टि के लिए हमने दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो महाकुंभ का नहीं है। वीडियो में जो पीछे दृश्य नजर आ रहा है, वो यहां का नहीं है।
महाकुंभ के नाम से पहले भी कई फर्जी और भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ी जा सकती है।
अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 14 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के महाकुंभ जाने को लेकर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा फर्जी निकला। जिस वीडियो को महाकुंभ का बताया जा रहा है, वो असल में अबू धाबी के स्वामीनारायण अक्षरधाम ((BAPS) मंदिर का साल 2024 का है। जब दोनों अभिनेता अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन के दौरान अबू धाबी के मंदिर गए थे। उसी वीडियो को अब हालिया बताकर महाकुंभ के नाम से गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
Claim Review : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ महाकुंभ पहुंचे।
-
Claimed By : FB User-Rdx Bhaltu Kumar
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|