schema:text
| - Authors
Claim
प्रयागराज के महाकुंभ में साधु ने लोगों को दी पटखनी.
Fact
यह वीडियो प्रयागराज का नहीं, बल्कि कौशांबी जिले में बीते नवंबर महीने में आयोजित एक दंगल का है.
सोशल मीडिया पर साधु से धक्का मुक्की करते कुछ लोगों का एक वीडियो वायरल है. दावा है कि यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का दृश्य है, जहां अभद्रता होने से गुस्साए साधु ने लोगों को सबक सिखा दिया.
वायरल वीडियो की शुरूआत में कुछ लोग साधु जैसे वस्त्र पहने एक शख्स से धक्का मुक्की करते नजर आते हैं और इस दौरान कुछ लोग साधु को नीचे भीगिरा देते हैं. इसके बाद साधु भी उनलोगों को पटखनी देता है. वीडियो के बैकग्राउंड में प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ से जुड़ा एक ऑडियो ट्रैक भी मौजूद है. वीडियो में एक टेक्स्ट भी है, जिसमें लिखा हुआ है “अपना प्रयागराज महाकुंभ हर हर गंगे नमामि गंगे बाबा को हल्के में ले लिया था”.
यह वीडियो प्रयागराज वाले दावे के साथ फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें RDX chitrakoot tv नाम के यूट्यूब चैनल से 27 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया एक शॉर्ट्स मिला, जिसमें वायरल वीडियो वाले टेक्स्ट और ऑडियो ट्रैक मौजूद थे. इसके अलावा, वायरल वीडियो वाले सारे दृश्य भी इस शॉट्स में मौजूद थे.
इसके अलावा, इन्हीं दृश्यों वाले शॉर्ट्स इसी यूट्यूब अकाउंट से अलग टेक्स्ट और अलग ऑडियो ट्रैक के साथ 7 दिसंबर 2024 को भी अपलोड किए गए थे.
जांच में हमें इसी यूट्यूब चैनल से 21 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला. यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था.
करीब 8 मिनट के इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है. आगे के हिस्से में साधु की तरह वस्त्र पहने शख्स, कुश्ती वाले ड्रेस में दंगल में लड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो के एक हिस्स्से में हमें एक पोस्टर भी दिखाई दिया, जिसमें “अंतरराष्ट्रीय विराट ईनामी दंगल” और “अजय सिंह पटेल” हुआ है.
इस दौरान हमें वीडियो में दिख रहे पोस्टर से मिलता-जुलता पोस्टर कौशांबी के भाजपा नेता अजय सिंह पटेल के फेसबुक अकाउंट से 9 नवंबर 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. इस पोस्टर में उन्होंने लोगों को 18 व 19 नवंबर 2024 को कौशांबी के कनैली ग्राम में होने वाले दंगल में आने का निमंत्रण दिया.
अपनी जांच में हमने RDX chitrakoot tv के रवि दुबे से भी संपर्क किया. उन्होंने हमारे साथ हुई बातचीत में कहा कि “यह वीडियो प्रयागराज के महाकुंभ का नहीं, बल्कि नवंबर महीने में कौशांबी में आयोजित एक दंगल का है, जिसे स्थानीय भाजपा नेता अजय सिंह पटेल ने आयोजित किया था.” साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वायरल वीडियो, महाकुंभ आयोजित होने से पहले, इससे जुड़े वायरल ऑडियो ट्रैक और टेक्स्ट के साथ उन्होंने ही दोबारा से सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का नहीं, बल्कि कौशांबी में आयोजित एक दंगल का है.
Result: False
Our Sources
Videos available on RDX chitrakoot tv Youtube account
Telephonic Conversation with RDX chitrakoot tv’s Ravi Dubey
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
|