schema:text
| - Authors
Claim- 4 फरवरी, 2024 को प्रयागराज एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 305 लोगों की मौत 680 घायल.
Fact- प्रयागराज एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा फर्जी है.
बीते कुछ सालों में कई रेल हादसे हुए हैं, जिनमें सैकड़ो लोगों की जान चली गई. 2 जून, 2023 को ओडिशा के बालासोर में हुए एक भयानक ट्रेन हादसे में 296 यात्रियों की मौत हो गई थी. अभी हाल ही में महाराष्ट्र के जलगांव में हुए एक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. इसी क्रम में 5 फरवरी, 2024 को देव सिंह लोधी नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक पोस्ट/रील शेयर किया. इस पोस्ट में एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन दिख रही है, जिसके आस-पास बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि 4 फरवरी, 2024 को प्रयागराज एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें 305 लोगों की मौत हो गई और 680 लोग घायल हो गए.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन एक्सीडेंट’ कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया. लेकिन हमें दावे से सम्बंधित कोई रिपोर्ट नहीं मिली. इसके बाद हमने वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें News Nation के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई, 2024 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। बतौर रिपोर्ट, यह वीडियो झारखंड के चक्रधरपुर में ‘हावड़ा मुंबई मेल’ ट्रेन के साथ हुई दुर्घटना का है।
इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ‘चक्रधरपुर ट्रेन एक्सीडेंट’ कीवर्ड को गूगल पर खोजा. इस दौरान घटना से जुड़ी कई रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं. प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में यह हादसा हुआ था, जहां हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15-20 लोग घायल गये थे.
उस समय इस घटना पर अमर उजाला, आज तक और इंडिया टीवी ने भी खबरें प्रकाशित की थीं। इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो वाले दृश्यों को देखा जा सकता है।
रेल मंत्रालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी इस घटना पर 30 जुलाई, 2024 को एक पोस्ट किया गया था. रेलवे ने प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया था.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि झारखंड में हुए रेल हादसे का पुराना वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Media report- News Nation
Media report- Prabhat khabar
X post- Ministry of Railways
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
|