schema:text
| - Last Updated on अप्रैल 29, 2024 by Neelam Singh
सारांश
ट्विवटर पर जारी एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि अगर परिवार में 6 से ज्यादा सदस्य हैं, तो आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा। जब हमने इस पोस्ट का तथ्य जाँच किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
ट्विवटर पर जारी एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि अगर परिवार में 6 से ज्यादा सदस्य हैं, तो आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा।
तथ्य जाँच
आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्रता क्या है?
आयुष्मान कार्ड की पात्रता की जाँच करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा- https://beneficiary.nha.gov.in/ . यहां लॉग-इन करने के बाद आपसे राशन कार्ड (फैमिली आईडी) और आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा। जब आप यहां अपनी जानकारी देंगे, तब एक विंडो खुलेगा जिसमें आयुष्मान कार्ड की पात्रता सूची आएगी। अगर इस सूची में आपका नाम है, तो आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्रता रखते हैंं, लेकिन अगर लाभार्थी (beneficiary) में आपका नाम नहीं आता है, तो आप आयुष्मान कार्ड के लिए योग्य नहीं हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि इसी आधार पर आयुष्मान कार्ड को बनाया जाता है। राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की सारी जानकारी होती है, मतलब कि एक राशन कार्ड पर परिवार के सभी सदस्य और उनका आधार कार्ड संख्या अंकित होता है, जिससे पात्रता की जाँच भी हो जाती है।
राशन कार्ड की पात्रता क्या है?
सरकार द्वारा तीन तरह के राशन कार्ड बनाने का प्रावधान है-
- पीला कार्ड
- नारंगी कार्ड
- सफेद कार्ड
राशन कार्ड बनवाने के लिए कुछ निम्नलिखित पात्रता है-
- शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवार की वार्षिक आय रु. 15,000/ तक होनी चाहिए।
- झुग्गी-झोपड़ियों के निवासी
- फल और फूल बेचने वाले सड़क विक्रेताओं, कूड़ा बीनने वाले, मोची और घरेलू कामगार
- अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) से लाभ लेने वाले।
- मजदूर या श्रमिका, BPL श्रेणी के लोग
- कच्चे घरों में रहने वाले लोग
- भूमिहीन लोग (ध्यान रहे कि विभिन्न राज्यों में लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति के पास कितनी भूमि होनी चाहिए यह भी निर्धारित कर दी जाती है)
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पात्रता मानदंड अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकता है। सरकार समय-समय पर मौजूदा आर्थिक स्थितियों के आधार पर इन मानदंडों की समीक्षा और बदलाव करती है। इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रकार के राशन कार्डों के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए राज्यों के पास अन्य विशिष्ट मानदंड भी हो सकते हैं, जैसे- महाराष्ट्र में परिवार के किसी भी सदस्य का पेशा डॉक्टर, वकील, आर्किटेक्ट या चार्टर्ड अकाउंटेंट नहीं होना चाहिए। चूंकि पात्रता मानदंड परिवर्तन के अधीन हैं इसलिए लाभ की इच्छा रखने वाले लोगों को नवीनतम जानकारी के लिए स्थानीय अधिकारियों या संबंधित राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से जांच करने की सलाह दी जाती है। सरकार ONE NATION ONE RATION CARD (ONOR) योजना लाना चाहती है ताकि राशन कार्ड के लिए एक समान पात्रता हो सके मगर अभी इसे लागू नहीं किया गया है इसलिए हर राज्यों की अपनी अलग-अलग पात्रता होती है, जिसके तहत नागरिक राशन कार्ड बनवाते हैं और फिर आयुष्मान कार्ड बनवाते हैं।
क्या परिवार में 6 से कम लोग होने पर नहीं बनेगा आयुष्मान कार्ड
नहीं, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अगर परिवार में 6 से कम लोग हैं या 6 से ज्यादा लोग हैं, तो वो आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित हो जाएगा। अगर किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है, तो ही वो आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लाभ लेने का पात्र है।
अगर आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। बस ध्यान रहे कि अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और एक मोबाइल नंबर जरूर लेकर जाएं।
हमने आयुष्मान कार्ड योजना के लिए टॉल फ्री नंबर 14555 पर भी बात की, जहां हमने ये जानकारी मिली कि आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है। वहां हमसे राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर की जानकारी मांगी गई और इसी आधार पर बताया गया कि जब तक beneficiary की सूची में नाम नहीं दिखाई देता, तब तक आप आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ नहीं ले सकते।
हमने इस विषय पर और जानकारी के लिए कुछ लोगों से बात की, जिन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया है। हाजीपुर बिहार के रहने वाले निशांत कुमार बताते हैं कि उनके परिवार में 6 लोग हैं और उनका आयुष्मान कार्ड बना है। इसके लिए उन्हें केवल राशन कार्ड की जरुरत पड़ी। वहीं मुजफ्फरपुर के रवि बताते हैं कि उनके परिवार में चार लोग हैं लेकिन उनका आधार कार्ड भी बना है, जिसके लिए उन्हें केवल राशन कार्ड की जरुरत पड़ी।
अतः उपरोक्त तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि आयुष्मान कार्ड के लिए 6 सदस्यों की पात्रता को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वो बिल्कुल गलत है। अगर आपके पास राशन कार्ड है, जिसकी पात्रता हर राज्य के लिए भिन्न होती है, तो आपका आयुष्मान कार्ड बन सकता है। हमने पहले भी आधार कार्ड से जुड़े भ्रामक दावों की तथ्य जाँच की है। जैसे – चुनावों से पहले आयुष्मान कार्ड को कचरे का डिब्बा कहना उचित है और केंद्र सरकार हर महीने राशन कार्ड धारकों को 2500 रुपये देगी.
|