मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कैफे में कॉमेडी कर रहे हास्य अभिनेता मुनव्वर फारुकी पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने हिंदू देवी-देवता व गृह मंत्री अमित के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस दौरान उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा था। वीडियो में आपको कुछ पुलिस अधिकारी एक शख्स को पकड़कर मोटरसाईकल पर बैठाते हुए दिख रहे है, उसी दौरान एक शख्स ने गाड़ी पर बैठे व्यक्ति को मारा और फिर पुलिस उसको बचाते हुए वहाँ से निकल गयी। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक जिस शख्स की पिटाई हुई वह हास्य अभिनेता मुनव्वर फारुकी है।
वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,
“हिन्दू देवी-देवता पर टिप्पणी करने वाले ‘कॉमेडियन’ को चलती राह पड़े जोरदार थप्पड़! मुन्नवर फारूकी वही है जो CAA protest में कह रहा था “मोदी मेरे कागज 2002 के दंगों में जल गए” अब जमानत के लिए कागज कहाँ से दिखाएगा!”
इस वीडियो को सोशल मंचों पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा शख्स हास्य अभिनेता मुनव्वर फारुकी का दोस्त सदाकत है। ;.
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे दावे को गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की, परिणाम में हमें कई समाचार लेख मिले जो इस विषय में जानकारी दे रहे थे। एन.डी.टी.वी इंडिया के समाचार लेख के मुताबिक वीडियो में दिख रहा शख्स हास्य अभिनेता मुनव्वर फारुकी का दोस्त सदाकत है, जिसे लोगों ने मुनव्वर समझकर कोर्ट परिसर में पुलिस की मौजूदगी में पीटा।
समाचार लेख में यह भी लिखा है कि कुछ दिनों पहले इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र में मुनरो कैफे में स्टैड अप कॉमेडी का कार्यक्रम था जिसमें मुनव्वर फारुकी ने भाग लिया था, जहाँ पर उन्होंने कथित तौर पर हिंदू देवी- देवता पर भद्दा मज़ाक किया व गृह मंत्री अमित शाह को गोधरा कांड से जोडते हुए कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके चलते हिंदू रक्षक संगठन ने इसका विरोध किया व मुनव्वर फारुकी और कार्यक्रम के आयोजक की शिकायत तुकोगंज थाने में दर्ज की।
इस समाचार लेख को इस वर्ष 2 जनवरी को प्रकाशित किया गया है।
इसके पश्चात यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें, एच.एन.एन 24X7 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहा वीडियो देखा। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “कॉमेडियन के दोस्त की कोर्ट कैंपस में ही हुई पिटाई, मुनव्वर फारुकी समझ किया हमला।” इस वीडियो को इस वर्ष 5 जनवरी को प्रसारित किया गया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति को कोर्ट परिसर में पीटा गया वो मुनव्वर फारुकी नहीं है अपितु उनका मित्र सदाकत है।
फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :
१. भाजपा विधायक अनिल उपाध्याय एक काल्पनिक चरित्र हैं और इनका कोई वास्तविक अस्तित्व नहीं है!
२. वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा के वीडियो को कैप्टेन दीपक वी साठे का बता फैलाया जा रहा है |
३. क्या अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद दरगाह गये थे ? जानिये सत्य..
Title:हास्य अभिनेता मुनव्वर फारुकी के दोस्त सदाकत को लोगों ने मुनव्वर समझकर पीटा, वीडियो वायरल।Fact Check By: Rashi Jain
Result: False