Last Updated on सितम्बर 8, 2022 by Neelam Singh
सारांश
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि भिंडी के साथ करेला या मूली खाने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। जब हमने इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया तब पाया कि यह दावा बिल्कुल गलत है।
दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा दावा किया जा रहा है कि भिंडी के बाद करेला खाने से शरीर में जहर बनने लगता है और इंसान की मृत्यु हो जाती है। वहीं भिंडी के साथ मूली खाने से शरीर पर सफेद दाग हो सकते हैं।
तथ्य जांच
सफेद दाग क्या है?
सफेद दाग (Vitiligo) एक त्वचा संबंधी स्थिति है जिसमें रोगी के शरीर पर छोटे-छोटे सफेद धब्बे देखे जाते हैं। सफेद दाग बीमारी शरीर में मेलानोसाइट्स के ख़त्म हो जाने के कारण होती है। यह रोग ऑटोइम्यून थायराइड के कारण भी हो सकता है।
क्या सफ़ेद दाग बीमारी का डाइट से कोई सम्बन्ध है?
नहीं। अभी तक इस बारे में कोई वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है जो ये निश्चित कर सके कि किसी भोज्य पदार्थ के खाने से सफ़ेद दाग की बीमारी हो सकती है या इससे बचा जा सकता है।
हमने इस दावे से संबंधित तथ्य जांच के लिए विभिन्न शोध पत्र खोजने की कोशिश की लेकिन इस दावे का समर्थन करने वाला कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला। चीफ डायटिशियन एवं डायबिटीज प्रशिक्षक डॉ. प्रियंवदा दीक्षित ने दावे से जुड़े सवाल पर बताया कि, “भिंडी, करेला और मूली मौसमी सब्जियां है और बहुत पौष्टिक होती हैं। इन्हे एक साथ खाने या भिंडी के बाद करेला और मूली खाने से मरने या शरीर पर दाग पड़ने जैसी बातें भ्रामक हैं। ऐसी बातें केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाई जाती हैं। सफेद दाग एक दीर्घकालिक त्वचा की स्थिति है जिसे ठीक नहीं किया जा सकता है। सब्जियों या अन्य खाने की चीजों से इस बीमारी के होने की कोई संभावना नहीं होती है। और न ही कोई ऐसा खाना है किसे खाकर इस बीमारी को ठीक किया जा सके।”
अंततः यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा बिल्कुल गलत है।