Authors
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें कुछ लोग बुरी हालत में जमीन पर पड़े हुए हैं। उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब है कि वो उठ भी नहीं पा रहे हैं। वीडियो देखने पर पता चलता है कि एंबुलेंस लोगों को अस्पताल पहुंचा रही है। जबकि वहां मौजूद कुछ लोग भी पीड़ितों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, ‘ये वीडियो भारत के हालिया हालातों का है। सड़क पर पड़े ये लोग कोविड मरीज हैं, जो ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं।’
पोस्ट से जुड़े आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने वीडियो को इनविड टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम्स में बदला। फिर हमने एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ा ओरिजनल वीडियो NDTV के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे 7 मई 2020 को अपलोड किया गया था। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो विशाखापत्तनम स्थित विजाग गैस रिसाव त्रासदी के दौरान का है। NDTV के इस वीडियो में 1 मिनट 55 सेकंड पर सड़क पर गिरती हुई महिला को देखा जा सकता है।
ZEE News और India Today जैसे कई मीडिया संस्थानों ने विजाग गैस रिसाव त्रासदी को कवर किया था। इन रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। यहां पर भी वीडियो को विजाग गैस रिसाव त्रासदी का बताया गया था। ZEE News और India Today की रिपोर्ट्स में विजाग गैस रिसाव त्रासदी से जुड़ी और तस्वीरों और वीडियोज को भी देखा जा सकता है।
क्या है विजाग गैस रिसाव त्रासदी?
Danik Jagran की रिपोर्ट के मुताबिक 7 अप्रैल 2020 को विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एक फार्मा कंपनी के प्लांट में गैस लीक हो गई थी। जिसके बाद 6 साल की एक छोटी बच्ची के साथ-साथ 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उस दौरान 1000 से भी ज्यादा लोग इस गैस रिसाव से प्रभावित हुए थे। जबकि 100 से भी ज्यादा लोगों की हालत गंभीर हो गई थी। इस गैस लीक से तकरीबन 3 किलोमीटर तक का इलाका प्रभावित हुआ था।
Conclusion
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि एक साल पुराना है। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वीडियो का कोरोना और देश के हालिया हालातों से कोई संबंध नहीं है। वीडियो विजाग गैस रिसाव त्रासदी का है।
Read More : क्या पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर I-PAC ने जारी किया एग्जिट पोल?
Result: False
|Claim Review: हालिया कोरोना के हालातों का वायरल वीडियो।
Claimed By: वायरल पोस्ट,सोशल मीडिया
Fact Check: False
Our Sources
Danik Jagran –https://www.jagran.com/news/national-3-persons-including-one-child-dead-after-chemical-gas-leakage-at-lg-polymers-industry-in-andhra-pradesh-20250170.html
NDTV-https://www.youtube.com/watch?v=VC3bQVuHtO8&feature=emb_title
ZEE NEWS- https://zeenews.india.com/hindi/india/video/who-is-responsible-for-vizag-gas-leak-to-know-biggest-gas-tragedy-in-india/677773
India Today –https://www.youtube.com/watch?v=ru8neyWH2Qg&t=55s
.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in