Fact Check : पटना में पुष्पा 2 की ट्रेलर लॉन्चिंग के वक्त हुई बेकाबू भीड़ के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया गया वायरल
17 नवंबर 2024 को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 की ट्रेलर की लॉन्चिंग पर पहुंचे थे। उस वक्त भीड बेकाबू हो गई थी। उसी घटना से जुड़े वीडियो को अब महाकुंभ का बताकर झूठ फैलया जा रहा है।
By: Ashish Maharishi
-
Published: Feb 13, 2025 at 04:06 PM
-
नई दिल्ली (Vishvas News)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में अब तक करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ को लेकर कई फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं । विश्वास न्यूज पड़ताल करके पाठकों के सामने इन सबकी सच्चाई ला चुका है। अब एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ को सुरक्षाकर्मियों के ऊपर चप्पल फेंकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह महाकुंभ की घटना है।
विश्वास न्यूज ने विस्तार से इस पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि 17 नवंबर 2024 को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना पटना के गांधी मैदान में पुष्पा 2 की ट्रेलर की लॉन्चिंग पर पहुंचे थे। उस वक्त भीड बेकाबू हो गई थी। उसी घटना से जुड़े वीडियो को अब महाकुंभ का बताकर झूठ फैलया जा रहा है। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Hari Narayan Shakya ने 13 फरवरी को एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया, “कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी..!! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद..!!”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने महाकुंभ के नाम से वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें नतीजों से पता चला कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो महाकुंभ और पुष्पा 2 के नाम से काफी वायरल है। सबसे पुराने वीडियो में इसे पुष्पा 2 के जुड़े इवेंट का बताया गया। 31 जनवरी को वीडियो को पोस्ट करते हुए एक इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा कि पुष्पा 2 की ट्रेलर लॉन्च के दिन पटना के गांधी मैदान में पब्लिक ने कर दिया हंगामा।
सर्च के दौरान बिहार तक नाम के एक यूट्यूब चैनल पर हमें घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। इसमें उन लोगों को देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं। 17 नवंबर 2024 के इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि पटना में पुष्पा 2 की ट्रेलर लॉन्च में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना को देखकर खूब चले चप्पल।
पड़ताल के दौरान हमने दैनिक जागरण, पटना के संस्करण को खंगाला । हमें 18 नवंबर 2024 के अखबार में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च से जुड़ी खबरें मिलीं। इस खबर में बताया गया कि पटना के गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन पुष्पा-2 के ट्रेलर की लॉन्चिंग पर पहुंचे थे। उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना भी थीं। लोगों का उत्साह चरम पर था। गांधी मैदान में अभिनेता के आने की सूचना मिलने के कुछ देर में भीड़ बेकाबू हो गई थी। दर्शकों ने अंदर प्रवेश करने के लिए एक जगह बैरिकेड्स तोड़ दिया । स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए, पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, प्रयागराज के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो प्रयागराज का नहीं है। यहां इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है।
पड़ताल के अंत में फेसबुक यूजर Hari Narayan Shakya की जांच की गई। पता चला कि इसे 14 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट फेक है। पटना में पुष्पा 2 की ट्रेलर लॉन्चिंग में हुई बेकाबू भीड़ के वीडियो को महाकुंभ का बताकर झूठ फैलाया गया।
Claim Review : कुंभ मेले में आर्मी के ऊपर चप्पल फेंकी गई।
-
Claimed By : FB User Hari Narayan Shakya
-
Fact Check : झूठ
-
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...