About: http://data.cimple.eu/claim-review/dce5b355627a67ed05a40f0bcdb46ccd5dcd51ff7c3415ecb09d4d0c     Goto   Sponge   NotDistinct   Permalink

An Entity of Type : schema:ClaimReview, within Data Space : data.cimple.eu associated with source document(s)

AttributesValues
rdf:type
http://data.cimple...lizedReviewRating
schema:url
schema:text
  • Fact Check लाख कोशिशों के बाद भी मैली ही रह गई गंगा Viral News ट्विटर पर कर्नाटक बीजेपी के युवा नेता और लोकसभा प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जब मोदी गंगा को साफ़ कर सकते हैं तो बंगलुरु के लोग साथ मिलकर यहाँ के लेक्स की सुरक्षा और उनकी सफाई क्यों नही कर सकते? If PM Modi can clean the Ganga, can’t we people of Bengaluru come together to protect and clean our lakes? All it takes is clean intent and commitment. It’s shameful that our world renowned city makes headlines for such bad reasons. Together, let’s change this! https://t.co/Q1sAHx6e6z — Chowkidar Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) April 21, 2019 Investigation देश में गंगा साफ़ है या मैली इस बात पर बहुत सी बहसें होती रही हैं। गंगोत्री से निकलकर पूरे देश में भ्रमण करते हुए समुद्र में मिलने वाली इस नदी को जगह-जगह कल कारखानों के कचरों और नालों ने काफी प्रदूषित कर दिया है। एक ट्वीट ने इसके साफ़ या मैले होने को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है। दरअसल कर्नाटक बीजेपी के युवा नेता तेजस्वी सूर्या ने एक ट्वीट कर कहा है कि मोदी ने गंगा साफ़ कर दिया। इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने Newschecker से इसकी हकीकत जाननी चाही है। Ganga is clean now? @AltNews @NewscheckerIn is this news fake or true? https://t.co/RPcBC1Wvw3 — Rohit Sakunia (@rohitsakunia) April 22, 2019 सबसे पहले हमने गंगा सफाई अभियान से जुड़े मुद्दों को खंगालना शुरू किया। गूगल खंगालने के दौरान मोदी राज में गंगा कितनी साफ़ हुई इसपर आजतक की एक रिपोर्ट हमें मिली जिसे आप नीचे दिए गए लिंक में पढ़ सकते हैं। केंद्र में मोदी सरकार के बनते ही गंगा सफाई अभियान की बागडोर तेज़ तर्रार राजनेत्री उमा भारती ने संभाली। उनके मंत्री रहते नमामि गंगे जैसे प्रोजेक्ट्स के तहत करोड़ों रुपये खर्च किये गए। पड़ताल के दौरान हमें आजतक की ही एक दूसरी रिपोर्ट मिली जिसे यहां पढ़ा जा सकता है: उमा भारती के बाद गंगा की सफाई के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सरकार ने अधिकृत किया। आंकड़े गवाह हैं कि इस दौरान गंगा तो साफ़ नहीं हो पाई, हाँ चुनिंदा जगहों पर घाटों की सफाई जरूर की गई। अब बारी थी सरकार की उस वेबसाइट को खंगालने की जो देश में गंगा सफाई का कार्य कर रही है। इस खोज के दौरान हमें नमामि गंगा योजना के बारे में जानकारी मिली जिसमें करोड़ों-अरबों रुपये का प्रावधान किया गया था। इस लिंक पर जाकर जानकारी ली जा सकती है। https://nmcg.nic.in/cleangangafund/index.html नमामि गंगे के तहत गंगा कितनी साफ हुई इसकी ठोस जानकारी सरकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। इस परियोजना के तहत अब तक केवल एक ही सालाना रिपोर्ट प्रकाशित की गई है जिसे यहां पढ़ा जा सकता है: https://nmcg.nic.in/pdf/NMCG Annual Report 2016-17 (English).pdf रिपोर्ट में गंगा के पानी की गुणवत्ता को लेकर दिए गए कुछ अंश: गंगा की सफाई पर ‘इकनॉमिक टाइम्स’ की एक रिपोर्ट कुछ अलग ही तस्वीर बयां करती है। जिसके मुताबिक गंगा से जुटाए गए सैंपलों की जाँच में यह बात सामने आई है कि गंगा का पानी साफ़ होने के बजाय 3 गुना ज्यादा दूषित हो गया है। इस लिंक पर क्लिक कर खबर को पढ़ा जा सकता है। गंगा कितनी साफ़ हुई इसे लेकर द वायर की खबर को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है। मोदी की काशी में गंगा कितनी साफ़ हुई इसकी जानकारी इस वीडियो से ली जा सकती है। तमाम अखबारों से मिली जानकारी और वीडियो देखने के बाद ये साफ है कि गंगा के साफ होने को लेकर किए जा रहे दावे सही नहीं हैं। Result: Fake
schema:mentions
schema:reviewRating
schema:author
schema:datePublished
schema:inLanguage
  • Hindi
schema:itemReviewed
Faceted Search & Find service v1.16.115 as of Oct 09 2023


Alternative Linked Data Documents: ODE     Content Formats:   [cxml] [csv]     RDF   [text] [turtle] [ld+json] [rdf+json] [rdf+xml]     ODATA   [atom+xml] [odata+json]     Microdata   [microdata+json] [html]    About   
This material is Open Knowledge   W3C Semantic Web Technology [RDF Data] Valid XHTML + RDFa
OpenLink Virtuoso version 07.20.3238 as of Jul 16 2024, on Linux (x86_64-pc-linux-musl), Single-Server Edition (126 GB total memory, 11 GB memory in use)
Data on this page belongs to its respective rights holders.
Virtuoso Faceted Browser Copyright © 2009-2025 OpenLink Software