schema:text
| - Fact Check: बांग्लादेश में बाबरी मस्जिद पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है
बाबरी मस्जिद पर बनी डॉक्यूमेंट्री की सार्वजनिक स्क्रीनिंग के जरिए बांग्लादेश के मुस्लिमों को हिंदुओ के खिलाफ हिंसा के लिए भड़काने के दावे से वायरल वीडियो वास्तव में महाराष्ट्र में SDPI की तरफ से छह दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम का है। बगैर अनुमति लिए इस डॉक्यूमेंट्री के सार्वजनिक प्रदर्शन के मामले में स्थानीय पुलिस ने कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Dec 13, 2024 at 03:04 PM
- Updated: Dec 13, 2024 at 03:29 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा से जोड़कर वायरल किए जा रहे एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि वहां सार्वजनिक जगहों पर स्क्रीन लगाकर बाबरी ढांचा गिराए जाने की घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को दिखाते हुए मुस्लिमों को हिंदुओं के खिलाफ हिंसा करने के लिए भड़काया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के मुंब्रा में भारतीय राजनीतिक पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की तरफ से छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद पर डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने की घटना का है, जिसे बांग्लादेश के नाम पर शेयर किया जा रहा है। बिना अनुमति के इस डॉक्यूमेंट्री को सार्वजनिक तौर पर दिखाए जाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Sanju Raghav’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “इस तरह बांग्लादेश में बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर बाबरी ढांचे वाली कारसेवा दिखाई जा रही ताकि बचे हुए 1.30 करोड़ हिंदुओ को मारकर बांग्लादेश को दारुल इस्लाम बनाया जा सके।। मेरी अपील है पूरे देश में हिन्दू संगठन भी भारत मे डायरेक्ट एक्शन डे,कश्मीर में हिन्दुओ का नरसंहार, नोआखाली दंगे,मोपला नरसंहार दिखाए बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाकर ताकि सो रहा हिन्दू समाज देख सके ।।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो चार मिनट का है, जो एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है और इसके नीचे चल रहे टाइटल में ‘Social Democratic Party Of India’लिखा हुआ नजर आ रहा है और फिल्म की स्क्रीन के पीछे कुछ झंडे भी नजर आ रहे हैं। इस आधार पर सर्च करने पर हमें ‘SDPI Mumbra Kalwa’ के हैंडल से पोस्ट किया हुआ वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से मेल खाता है।
दी गई जानकारी के मुताबिक, यह बाबरी मस्जिद की टाइमलाइन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है, जिसे मुंब्रा (मुंबई) में दिखाया गया था। हमें ‘SDPI Kalwa Mumbra’ के यू-ट्यूब चैनल पर यह पूरी डॉक्यूमेंट्री मिली, जिसे छह दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया है।
साथ ही वायरल वीडियो में जो फ्लैग नजर आ रहा है, वह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का फ्लैग है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) भारत में पंजीकृत पार्टी है और मोइद्दीनकुट्टी इस पार्टी के नैशनल प्रेसिडेंट हैं और इस पार्टी ने 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था।
गौरतलब है कि छह दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचा (बाबरी मस्जिद) को गिराए जाने की 32वीं बरसी थी और इसी मौके पर एसडीपीआई ने मुंब्रा में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया था।
वायरल वीडियो को लेकर हमने मुंब्रा पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अनिल शिंदे से संपर्क किया और उन्होंने बताया, “इस फिल्म का प्रदर्शन बिना किसी अनुमति लिए किया जा रहा था और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया है।” उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद इस स्क्रीनिंग को बंद करा दिया गया।
इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 223, 126 (2), महाराष्ट्र पोलिस अधिनियम, 1951 की धारा 37(3) और 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में कुल नौ लोगों को नामजद किया गया है।
विश्वास न्यूज ने पास इस मामले में दर्ज एफआई की कॉपी भी है, जिसमें यहां देखा जा सकता है।
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांग्लादेश का दौरा किया और अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव तौहीद हुसैन से मुलाकात कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं को साझा किया। मिस्री ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस से भी मुलाकात की और उनसे भी अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर भारत की चिंताओं को साझा किया।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। इस मामले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत सरकार ने हिंसा की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और बांग्लादेश सरकार के साथ अपनी चिंताओं को साझा किया है।
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। बांग्लादेश से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: महाराष्ट्र के मुंब्रा में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से छह दिसंबर के दिन बाबरी ढांचे पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया था, जिसे बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को उकसाने के लिए डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दावे से शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काने के लिए दिखाई जा रही बाबरी पर बनी डॉक्यूमेंट्री।
- Claimed By : FB User-Sanju Raghav
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...
|